नई दिल्लीः घरेलू विमानन कंपनी विस्तारा ने यात्रियों के लिए विमान के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के लिए एक नया तरीका निकाला है. अब अकेले यात्रा करने वाले यात्री एक साथ दो टिकट बुक कर सकेंगे, जिसमें से एक सीट खाली रहेगी. इसके लिए यात्रियों से किसी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुख्य कमर्शियल अधिकारी विनोद कान्नन ने कहा कि इसकी जानकारी सभी ट्रैवल एजेंट को दे दी गई है. जल्द ही ये स्कीम उनकी वेबसाइट पर भी शुरू हो जाएगी. इससे हवाई कंपनी को ज्यादा आय अर्जित करने का मौका मिलेगा.


यात्री कर सकते हैं सोशल डिस्टेंसिंग नियम को फॉलो
इस नए ऑफर से विस्तारा से यात्रा करने वाले यात्री सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर पाएंगे. हालांकि विमानों के अंदर ये नियम का पालन करना लोगों के लिए दिक्कत भरा होता है. सरकार द्वारा पहले भी बीच वाली सीट को खाली रखने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन तब भी ये ही लगा कि इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होगा. 


विस्तारा ने किया था सर्वे
कंपनी ने कहा कि उसने यात्रियों के बीच एक सर्वे किया था. कंपनी ने कहा कि इस साल के अंत होने से पहले इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुरू कर सकती है. हालांकि घरेलू उड़ानों में सामान्य परिचालन का स्तर पहले की तरह आने में अभी समय लगेगा.


अभी केवल 40 विमानों का परिचालन
कंपनी फिलहाल रोजाना 40 विमानों का परिचालन कर रही है, जो उसकी पूरी क्षमता का एक-तिहाई है. एक विमान में केवल 90 यात्री ही सफर कर रहे हैं. इसके साथ ही कंपनी कार्गो फ्लाइट्स के परिचालन को भी बढ़ाना चाह रही है क्योंकि इससे काफी आय हो सकती है. 


यह भी पढ़ेंः बिना शोरूम में आए लोग खरीद रहे कार, हुंदै मोटर्स ने कर दिया ऑनलाइन बिक्री में भी कमाल


ये भी देखें-