Water Taxi Service in India: भारत के मुंबई में प्रस्तावित वाटर टैक्सी सर्विस अब ज्यादा दिन दूर नहीं है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मार्च 2025 से लोगों को ये सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि प्रस्तावित वाटर टैक्सी सेवा के जरिए लोग मुंबई में कहीं से भी आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक केवल 17 मिनट में पहुंच सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि इसके शुरू होने से यात्रा का समय कम होगा और यातायात की भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी. नवी मुंबई स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन मार्च 2025 में शुरू होने की उम्मीद है.


एयरपोर्ट के पास जेटी का निर्माण पूरा


गडकरी ने बताया कि प्रस्तावित वाटर टैक्सी सेवा के लिए हवाई अड्डे के पास जेटी का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है. इस सेवा के शुरू होने पर मुंबई और ठाणे के आसपास के समुद्री मार्गों का इस्तेमाल कर यातायात की भीड़ और वायु प्रदूषण को कम किया जा सकेगा.


गडकरी ने मुंबई और पुणे में यातायात संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की और इस दौरान नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह शुरू हो जाने पर बाहरी यातायात का मार्ग परिवर्तित हो जाएगा और महानगरीय क्षेत्रों में भीड़भाड़ कम हो जाएगी. राज्य में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है, ऐसे में यह घोषणा महत्वपूर्ण है.


क्या है वाटर टैक्सी? 


वाटर टैक्सी एक प्रकार की पानी में दी जाने वाली ट्रांसपोर्ट सर्विस है जो यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक नावों या अन्य जलयानों के माध्यम से ले जाती है. यह सेवा विशेष रूप से तटीय क्षेत्रों और बड़े जल निकायों वाले शहरों में लोकप्रिय है, जहां सड़क यातायात की भीड़भाड़ से बचने के लिए किया जाता है.