WhatsApp Pay: साल के आखिरी दिन व्हाट्सऐप को बड़ी राहत, अब सभी यूजर कर सकेंगे UPI पेमेंट, NPCI ने हटाई पाबंदी
साल 2024 के खत्म होते-होते व्हाट्सऐप यूजर्स को राहतभरी खबर मिली है. साल 2024 ने जाते-जाते पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को NPCI से राहत मिली है. एनपीसीआई ने WhatsApp के ऊपर से यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.
WhatsApp Pay: साल 2024 के खत्म होते-होते व्हाट्सऐप यूजर्स को राहतभरी खबर मिली है. साल 2024 ने जाते-जाते पॉपुलर चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को NPCI से राहत मिली है. एनपीसीआई ने WhatsApp के ऊपर से यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. यानी अब व्हाट्सऐप के सभी यूजर्स यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. इस पाबंदी के हटने के बाद व्हाट्सऐप देशभर में पूरे यूजर बेस तक UPI सर्विसेज को बढ़ा सकेगा.
व्हाट्सऐप से पाबंदी हटी
पांबदी हटाए जाने के बाद व्हाट्सऐप पे अब भारत में सभी उपयोगकर्ताओं को यूपीआई सेवाओं की पेशकश कर सकेगा. एनपीसीआई ने तीसरे पक्ष के ऐप प्रदाता ‘व्हाट्सएप पे’ को यूपीआई उपयोगकर्ता जोड़ने पर लगाई गई सीमा तत्काल प्रभाव से हटा दी है. एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि इस सीमा को हटाए जाने के साथ ही व्हाट्सएप पे अब भारत में अपने सभी उपयोगकर्ताओं तक यूपीआई सेवाओं का विस्तार कर सकता है.
इससे पहले, एनपीसीआई ने व्हाट्सएप पे को चरणबद्ध तरीके से अपने यूपीआई उपयोगकर्ता आधार का विस्तार करने की अनुमति दी थी. पहले यह सीमा 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं तक थी जिसे एनपीसीआई ने अब हटा दिया है. इस अधिसूचना के साथ एनपीसीआई ने व्हाट्सएप पे पर उपयोगकर्ता को जोड़ने की सीमा पर लगी पाबंदी हटा दी है. हालांकि व्हाट्सएप पे इस समय तीसरे पक्ष के ऐप प्रदाताओं (टीपीएपी) पर लागू सभी यूपीआई दिशानिर्देशों और परिपत्रों का पालन करना जारी रखेगा. एनपीसीआई भारत में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) ढांचे को नियंत्रित करती है. यह देश में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली (आईबीए) के संचालन की मूल इकाई है.