Who Is Ajay Banga: अजय बंगा (Ajay Banga) को वर्ल्ड बैंक का नया प्रेसिडेंट बनाने के ल‍िए नॉमिनेट क‍िया है. भारतीय अमेरिकी कारोबारी अजय बंगा (Ajay Banga) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने नॉमिनेट किया है. प्रेसिडेंट बाइडेन की तरफ से द‍िये गए एक बयान में कहा गया क‍ि अजय बंगा इस महत्वपूर्ण समय में वर्ल्ड बैंक का नेतृत्‍व करने के ल‍िए एकदम सही हैं. 63 वर्षीय बंगा (Ajay Banga) इस समय जनरल अटलांटिक (General Atlantic) में वाइस चेयरमैन हैं. पहले वह मास्टरकार्ड के प्रेसिडेंट और सीईओ की ज‍िम्‍मेदारी न‍िभा चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंगा को 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया
बाइडन ने कहा, अजय बंगा ने सफल, ग्लोबल कंपनियों को बनाने और उनके मैनेजमेंट में तीन दशक से ज्‍यादा का समय बिताया है. उन्‍होंने इन कंपनियों की डेवलपिंग इकोनॉमी में जॉब्स और इनवेस्‍टमेंट को प्रोत्साहित किया है. बंगा को 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. बाइडन ने कहा कि बंगा के पास लोगों और व्यवस्था को प्रबंधित करने तथा परिणाम देने के लिये दुनियाभर के वैश्विक नेताओं के साथ साझेदारी का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है.


बंगा का नॉम‍िनेट होना आर्थ‍िक तंगी से गुजर रहे पाक‍िस्‍तान के ल‍िए यह अच्‍छी खबर नहीं है. बाइडेन ने भारतीय मूल के अजय सिंह बंगा के हाथों में वर्ल्‍ड बैंक की कमान सौंपी है. आपको बता दें इस समय वर्ल्‍ड बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट का पद भी भारतीय मूल के इंदरमीत गिल के पास है. बंगा की नियुक्ति को जल्द वर्ल्‍ड बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मंजूरी मिलने की उम्‍मीद है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे