Ola Electric Share Price: पिछले कुछ महीनों से लगातार विवादों में घिरी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में बंपर तेजी देखी जा रही है. पिछले दो कारोबारी दिन में कंपनी के शेयरों ने 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार को कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अपनी कंपनी के स्वामित्व वाली स्टोर नेटवर्क का चार गुना विस्तार करेगी. जिसके बाद 20 दिसंबर 2024 तक स्टोर्स की संख्या 4000  तक पहुंच जाएगी. वर्तमान में 800 स्टोर्स के नेटवर्क के साथ कंपनी ने महज तीन हफ्तों से भी कम समय में 3200 नए स्टोर्स खोलने का लक्ष्य रखा है. इसका मतलब है कि हर दिन 178 नए स्टोर्स खुलेंगे.


3200 नए स्टोर खोलेगी कंपनी


कंपनी की ओर से दी गई जारी जानकारी में कहा गया है कि 3200 से अधिक नए स्टोर्स के साथ, ओला इलेक्ट्रिक भारत का सबसे बड़ा ईवी डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क ऑपरेट करेगा. ये स्टोर्स देश के सभी पिन कोड्स को कवर करेंगे. यह दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण इलेक्ट्रिक व्हीकल विस्तारों में से एक है. सभी नए लॉन्च किए गए स्टोर्स में सर्विस सेंटर की सुविधा मिलेगी. जिससे कंपनी के सर्विस नेटवर्क को देश भर में मजबूत किया जाएगा.


कंपनी का यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक ने नवंबर में 6% बाजार हिस्सेदारी खो दी थी. कंपनी के हालिया निर्णय पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक के इस नेटवर्क विस्तार से भारत तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ेगा.


अग्रवाल ने कहा, "हमारे D2C नेटवर्क और नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम के तहत हम टियर- I और टियर-2 शहरों से परे पूरे देश को कवर करेंगे. जिससे घरेलू ईवी अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी.


दो दिन में 16 प्रतिशत की उछाल


स्टॉक ने 66 रुपये के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद फिर से उछाल मारी है. कंपनी के स्टॉक प्राइस 76 रुपये के इश्यू प्राइस से नीचे चला गया था. हलांकि, अभी भी स्टॉक अपने उच्चतम स्तर 157.40 रुपये से 38% नीचे है. कंपनी के शेयर मंगलवार को 98 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले दिन के बंद के मुकाबले 4.71 रुपये या 5.05% अधिक है.


पिछले हफ्ते कंपनी ने गिग और S1 Z रेंज के स्कूटर लॉन्च किए, जिसे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का लोकतंत्रीकरण कहा जा रहा है. नए रेंज में ओला गिग, ओला गिग+, ओला S1 Z और ओला S1 Z+ शामिल हैं, जिनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 39,999 रुपये (एक्स-शोरूम), 49,999 रुपये (एक्स-शोरूम), 59,999 रुपये (एक्स-शोरूम), और 64,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.