World Richest Family: दुनिया के अमीर परिवारों की लिस्ट सामने आ गई है. ब्लूमबर्ग ने साल 2024 के दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में पहले नंबर पर कंज्यूमर रिटेल कंपनी वॉलमार्ट चलाने वाले वॉल्टन फैमिली सबसे ऊपर है. ये लगातार दूसरी बार है जब वॉल्टन फैमिली ने इस लिस्ट में अपना दबदबा कायम किया है. खासबात ये है कि इस लिस्ट में भारत के अंबानी फैमिली का भी नाम शामिल है. ब्लूमबर्ग की “वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलीज 2024” की लिस्ट जारी कर दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया का सबसे अमीर परिवार   


वॉलमार्ट सुपरमार्केट चेन के मालिक वॉल्टन फैमिली सबसे अमीर परिवार की लिस्ट में पहले नंबर पर है. छह दशक पहले सैम वॉल्टन ने वॉलमार्ट का पहला सुपरमार्केट खोला था. इस सुपरमार्ट की बदौलत आज वॉलटन फैमिली  432 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 3,68,91,91,44,00,000 रुपये की संपत्ति की मालिक बन चुकी है. अमेरिका के इस परिवार की तीसरी पीढ़ी कारोबार लगा रही है.  परिवार के पास सुपरमार्केट चेन का लगभग 46 फ़ीसदी हिस्सा है.
साल 1992 में उनके निधन के बाद  उनके बच्‍चे जिम वॉल्‍टन, रॉब वॉल्‍टन और एलिस वॉल्‍टन वॉलमार्ट को संभाल रहे हैं.  ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉल्टन परिवार की हर दिन की कमाई करीब 473.2 मिलियन डॉलर है. यानी ये परिवार हर मिनट 3,28,577 डॉलर की कमाई कर रहा है. 


कैसे शुरू हुआ वॉलमार्ट  


सैम वॉल्‍टन का जन्म साधारण परिवार में हुआ. परिवार की मदद के लिए उन्होंने बहुत कम उम्र से ही खेती की, दूध बेचा और कुछ समय के लिए अखबार बेचे. बाद में उन्होंने एक स्टोर में नौकरी कर ली. दुकान के मालिक को उनका काम पसंद नहीं आया तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया. सैम समझ चुके थे कि किराना स्टोर में मार्जिन भी बहुत है और  जोरदार कमाई भी. इसी के साथ जो थोड़ी बहुत सेविंग बची थी, उसे उन्होंने साल  1962 को आर्कान्सा (अमेरिका) में वॉलमार्ट की पहली दुकान खोली. वो समझ गए थे कि लोगों को डिस्काउंट पर समान खरीदना बहुत पसंद है, उन्होंने इसे ही अपना मूलमंत्र बना लिया.  


दुनिया के सबसे अमीर परिवार की टॉप 10 लिस्ट  


इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अल नाह्यान परिवार है.  संयुक्त अरब अमीरात के औद्योगिक घराने से ताल्लुक रखने वाले अल नाह्यान परिवार के पास 323 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है.  इस परिवार ने अपनी संपत्ति तेल के कारोबार से बनाई है. 
वहीं तीसरे नंबर पर अल थानी परिवार है.  172 अरब अमेरिकी डॉलर के साथ क़तर के इस परिवार ने तेल और गैस के कारोबार ने संपत्ति बनाई है. परिवार की आठवीं पीढ़ी कारोबार कर रही है. परिवार के सदस्यों के पास महत्वपूर्ण राजनीतिक पद हैं.  


चौथे नंबर पर  फ़्रांस का  हर्मीस परिवार हैं, जिसके पास  170 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है. इस परिवार का ताल्लुक फ्रेंच लग्जरी फ़ैशन कंपनी से हैं.  
 
पांचवे नंबर पर अमेरिकी की कोच फैमिली है. 148 अरब अमेरिकी डॉलर के साथ फ़्रेडरिक, चार्ल्स, डेविड और विलियम कोच विरासत में मिले कारोबार से पैसा बना रहे हैं.  उनका कारोबार  तेल, केमिकल्स, एनर्जी, मिनरल्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, फ़ाइनेंस सेक्टर में फैला है. 


छठे नंबर पर  सऊदी अरब का अल सऊद परिवार है, जो  140 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति रखता है. इस परिवार के पास तेल का विशाल कारोबार है.  


सावतें नंबर पर अमेरिकी की मार्स फैमिली है, जिसके पास 133 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है.  एमएंडएम, मिल्की वे और स्निकर्स बार्स के अलावा पेट प्रोडक्टर्स का कारोबार करने वाली इस फैमिली का कारोबार दुनियाभर में फैला है.  


इस लिस्ट के आंठवें नंबर पर भारत का अंबानी परिवार है.  रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक अंबानी  99 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में आठवें नंबर पर है.  तेल रिफाइनरी, फाइनेंल, रिटेल, फैशन , टेलीकॉम सेक्टर में उनका कारोबार फैला है.  


लिस्ट के नौवें नंबर पर वर्थाइमर परिवार है. उनकी कंपनी शनेल है. 88 अरब अमेरिकी डॉलर के साथ परिवार की तीसरी पीढ़ी  कारोबार में है.  


दुनिया के अमीर परिवार की लिस्ट में 10वें नंबर पर कनाडा का  थॉमसन्स परिवार है.  87 अरब अमेरिकी डॉलर वाले थॉमसन्स परिवार की कंपनी थॉमसन रॉयटर्स में इस परिवार का क़रीब 70 फ़ीसदी हिस्सा है.