IAS biography in Hindi: IAS-IPS बनने में कम से कम 5 साल की तैयारी तो करनी ही पड़ती है. ये लाइन आपने कई बार कई लोगों के मुंह से सुनी होगी, लेकिन इस बात को कई उम्‍मीदवारों ने झूठा साबित कर दिया है. उन्‍होंने कड़ी मेहनत कर सोसायटी को खासकर उन उम्‍मीदवारों को बता दिया कि अगर स्‍मार्ट तरीके से तैयारी की जाए तो नौकरी करने के साथ-साथ UPSC की सिविल परीक्षा भी पास की जा सकती है. ऐसे में आज हम आपके सामने IAS अक्षिता गुप्‍ता की कहानी पेश कर रहे हैं, जिन्‍होंने 14-14 घंटे नौकरी भी की और UPSC एग्‍जाम की तैयारी भी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पन्ने फाड़ कर बनीं IAS 



2020 में हासिल की 69वीं रैंक 


UPSC 2020 में उन्‍होंने 69वीं रैंक हासिल की. उन्‍होंने बताया था कि UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को फर्स्ट अटेम्‍प्‍ट में पास करने के लिए खुद की एक स्‍ट्रटेजी बनाई और इसमें वे सफल रही. उन्‍होंने ऑप्‍शनल सब्‍जेक्‍ट को प्रायोरिटी दी. इसके अलावा वे रोजाना स्मार्ट तरीके से रिवीजन करती थीं. उसका नतीजा यही था कि UPSC 2020 में 500 में से 299 अंक प्राप्‍त किए. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं