GAIL Recruitment 2024: गेल इंडिया लिमिटेड में बंपर भर्तियां निकली हैं. यहां सीनियर इंजीनियर समेत कई पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी दी जा रही है....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फॉर्म भरने की लास्ट डेट
गेल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 दिसंबर 2024 है. चयनित उम्मीदवारों को पद के मुताबिक सैलरी दी जाएगी, जो मंथली 60,000 से 1, 80 लाख रुपये तक होगी. 


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के माध्यम से कुल 261 अलग-अलग पदों पर भर्ती की जानी है. इसमें सीनियर इंजीनियर के 98 पद, सीनियर ऑफिसर के 130 पद और ऑफिसर के 33 पद भी शामिल हैं. 


जरूरी योग्यता
सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. अधिकतर पदों के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री जरूरी है. 


आयु सीमा
आयु सीमा पदों के हिसाब से अलग-अलग तय की गई है. मोटे तौर पर इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की एज लिमिट 28 से 45 साल तक होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क
यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (NCL) कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये (लागू सुविधा शुल्क और टैक्स को छोड़कर) आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.


चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर उन्हें सिंगल या मल्टीपल स्टेज चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. चयन प्रक्रिया में ग्रुप डिस्कशन और/या इंटरव्यू राउंड शामिल होंगे. सीनियर ऑफिसर (एफ एंड एस), ऑफिसर (सिक्योरिटी) और ऑफिसर (राजभाषा) के अलावा बाकी पदों के लिए चयन प्रक्रिया एक जैसी होगी. वहीं, सीनियर ऑफिसर (फायर एंड सेफ्टी) और सिक्योरिटी ऑफिसर्स के लिए चयन प्रक्रिया में पीईटी और इंटरव्यू भी शामिल हैं.


ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले गेल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाएं. 
अब 'गेल रिक्रूटमेंट 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
परीक्षा का चयन करें, पीआईडी और पासवर्ड दर्ज करें. 
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें.
आवेदन को डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.