APSC Stenographer Grade II 2024: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-II के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पहले जारी किया जा चुका था. अब आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट apscrecruitment.in पर जाकर इन पदों के लिए फॉर्म भर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब तक कर सकेंगे अप्लाई? 
स्टेनोग्राफर ग्रेड II पदों के लिए कैंडिडेट्स 3 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे.  जबकि, आवेदन शुल्क का भुगतान करने आखिरी तारीख 5 अक्तूबर तक है. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के जरिए दो पदों के लिए कुल 36 खाली सीटों पर उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड-II (इंग्लिश) के लिए 26 और स्टेनोग्राफर ग्रेड-II (भाषा) के लिए 10 सीटों को भरा जाना है.


इंजीनियरिंग की है तो आर्मी में जाने का है मौका, बिना परीक्षा इस आधार पर होगा सिलेक्शन, 1,77,500 तक मिलेगी सैलरी


आवेदन के लिए जरूरी योग्यता 
असम लोक सेवा आयोग स्टेनोग्राफर ग्रेड II भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम ग्रेजुएट या समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके साथ ही शॉर्टहैंड में दक्षता होना जरूरी है.


एज लिमिट
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 38 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.  


इतनी मिलेगी सैलरी
स्टेनोग्राफर ग्रेड II पद के लिए चयनित होने वाले कैंडिडेट्स के लिए वेतनमान 22,000 से 97,000 रुपये है.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट apscrecruitment.in पर जाएं. 
इसके बाद नवीनतम भर्ती विज्ञापन टैब पर क्लिक करें.
स्टेनोग्राफर ग्रेड II नोटिफिकेशन लिंक के तहत 'यहां आवेदन करें' पर क्लिक करें.
इसके बाद  अपनी डिटेल्स दर्ज करके आवेदन शुल्क जमा करें.
आवेदन को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें. 


इन कैंडिडेट्स के लिए रेलवे में निकली है नौकरी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें तमाम जरूरी डिटेल्स