BEL में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर होने जा रही भर्ती, यहां चेक करें तमाम डिटेल्स
BEL Bharti 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स यहां इस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स चेक करके फॉर्म भर सकते हैं.
BEL Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है. दरअसल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक यहां कई पदों पर रिक्तियां है. संस्थान ने इन रिक्त पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली हैं. आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर विजिट करना होगा. यहां ऑनलाइन फॉर्म भरने के आसान स्टेप्स बताए जा रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं...
आवेदन की आखिरी तारीख
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख निकल जाने के बाद अभ्यर्थी को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 52 पद भरे जाएंगे. इसमें ट्रेनी इंजीनियर के 20 पद और प्रोजेक्ट इंजीनियर के 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसके अलावा प्रोजेक्ट ऑफिसर के 1 पद और प्रोजेक्ट इंजीनियर मैटेरियल मैनेजमेंट के 1 पद भरा जाना है.
आवेदन के लिए निर्धारित सीमा
प्रोजेक्ट इंजीनियर/अधिकारी- I के पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 32 साल निर्धारित की गई है. वहीं, ट्रेनी इंजीनियर - I के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स की आयु सीमा 28 साल है.
ऐसे किया जाएगा सिलेक्शन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होना होगा. लिखित परीक्षा/साक्षात्कार और फाइनल सिलेक्शन पाने वाले कैंडिडेट्स के नाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
ये रहा ऑनलाइन आवेदन का आसान तरीका
सबसे पहले संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
अब यहां पर मौजूद नाम, शैक्षणिक योग्यता और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
इसके बाद अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
अब आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से चेक करने के बाद सबमिट कर दें.