BPSC 70th CCE Prelims 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने यह साफ कर दिया है कि 70वीं सिविल सेवा प्रीलिम्स की तारीख में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 'समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही फर्जी और भ्रामक रिपोर्टों' को खारिज कर दिया है. इनमें कहा जा रहा था कि  BPSC 70वीं CCE प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 13 से दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 19 जनवरी 2025 कर दी गई है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले महीने जारी हो सकते हैं, जिसे कैंडिडेट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फर्जी और भ्रामक रिपोर्ट्स
दरअसल, सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आयोग ने बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख बढ़ाकर 19 जनवरी 2025 कर दी है. अब आयोग ने स्पष्टीकरण देते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है. इससे यह निश्चित हो गया है कि 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 13 और 14 दिसंबर को होगी. हालांकि, पहले इस परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर को होना था, लेकिन उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने के चलते परीक्षा दो दिन में आयोजित करने का फैसला किया गया.


बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बीपीएससी 70वीं सीसीई के संबंध में कोई भी ऑफिशियल अपडेट बीपीएससी की साइट bpsc.bih.nic.in पर उम्मीदवारों के साथ शेयर किया जाएगा. 


इतने पदों पर होंगी भर्तियां
पहले 70वीं सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 1,929 पदों भर्तियां होनी थीं. बाद में वैकेंसी की संख्या को बढ़ा दिया गया. अब कुल 2,027 पद भरे जाएंगे. इनमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत प्रोबेशन ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और समकक्ष जैसे पद शामिल हैं.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
इसके बाद 70वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लिंक ओपन करें.
अब उम्मीदवार को अपना क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करना होगा.
फिर अपना एडमिट कार्ड अच्छी तरह से चेक कर लें.
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.