BPSC 66th Final Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 66th का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल इसमें 685 कैंडिडेट्स को नौकरी मिली है. इस बार  वैशाली के सुधीर कुमार ने टॉप किया है. सुधीर कुमार आईआईटीयन हैं. सुधीर ने कानपुर आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. सुधीर ने फर्स्ट अटेंप्ट में ही BPSC 66th टॉप किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुधीर कुमार के मुताबिक शॉर्टकट से सफलता नहीं मिलती है. अकेले जनरल नॉलेज की बुक्स के भरोसे नहीं रहना चाहिए. क्योंकि लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज के अलावा भी सवाल आते हैं. सुधीर ने बिहार बोर्ड 12वीं पास करने के बाद जेईई क्वालिफाई किया. उन्होंने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुशन की है. 2019 में पासआउट होने के बाद वह गांव में ही बच्चों को पढ़ाने लगे. महुआ में ही 11वीं, 12वीं व आईआईटी की तैयारी कराने लगे. सुधीर के पिता वीरेंद्र कुमार महुआ पोस्टआफिस में कार्यरत हैं, जबकि मां प्रमिला कुमारी राजापकड़ में एएनएम हैं. सुधीर भाई और बहन में सबसे छोटे हैं. सुधीर कुमार ने  यूपीएससी प्री भी पास कर लिया है. 


इस परीक्षा के माध्यम से कुल 689 पदों पर भरे जाने हैं. आयोग के मुताबिक, 689 खाली पदों के लिए 685 उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन हुआ है. 34 DSP समेत अलग अलग विभागों में 685 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए रिजल्ट जारी किया गया है. बता दें कि बीते 13 अप्रैल 2022 को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था. सुधीर कुमार टॉपर के बाद नालंदा के अंकित कुमार दूसरे और अररिया के ब्रजेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे हैं.


बीपीएससी 66वीं  मुख्य ( लिखित ) परीक्षा में कुल 1838 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे. लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों का इंटरव्यू आयोग कार्यालय में दिनांक 18.05.2022 से 22.06.2022 तक, दिनांक 05.07.2022 एवं दिनांक 18.07.2022 को कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया गया था. इंटरव्यू में कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए एवं 70 अनुपस्थित रहे थे.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर