CBSE 10th 12th Toppres List: सीबीएसई 10वीं 12वीं के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं, लेकिन इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई है. हालांकि बोर्ड ने यहा जानकारी दी है कि कौन से स्कूलों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कौन सी जगह से सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं. सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स के बीच गैर जरूरी और गलत धारणा वाली कॉम्पटीशन की भावना से बचने के लिए इस बार बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षाओं की रिजल्ट के साथ कोई मेरिट लिस्ट या टॉपर्स के नाम की लिस्ट जारी नहीं की गई है. सीबीएसई कंट्रोलर ऑफ एग्जाम संयम भारद्वाज ने रिजल्ट जारी होने पर यह जानकारी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगे सीबीएसई बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड उन 0.1 फीसदी स्टूडेंट्स को मेरिट सर्टिफिकेट जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए हैं.’ 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए रिजल्ट शुक्रवार को जारी किए गए. जहां 12वीं का रिजल्ट 92.7 फीसदी और 10वीं का रिजल्ट 94.40 फीसदी रहा है.


इस साल 94.54 फीसदी लड़कियों ने 12वीं की परीक्षा पास की है जबकि 91.25 फीसदी लड़के पास हुए हैं. ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा. कुल 33,432 स्टूडेंट्स ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए है जबकि 1,34,797 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी नंबर हासिल किए हैं. साथ ही कुल 67,000 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट आई है.


इस साल 10वीं के लिए कुल 2109208 स्टूडेंट्स रजिस्टर थे जिनमें से 1976668 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. मतलब इस साल का कुल पासिंग पर्सेंटेज 94.40 फीसदी रहा है. इस साल 95.21 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. वहीं लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 93.80 फीसदी रहा है. मतलब इस साल लड़कों से 1.41 फीसदी लड़कियां ज्यादा पास हुई हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर