National Testing Agency: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए आज, 26 सितंबर को सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2022 की घोषणा करेगी. उम्मीदवार जो 2022 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) प्रोग्राम के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीयूईटी की आधिकारिक साइट cuet.nta.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनल आंसर की पहले ही 23 सितंबर, 2022 को जारी की जा चुकी है. रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर घोषित किया जाएगा. प्रोविजनल आंसर की 16 सितंबर, 2022 को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की आखिरी तारीख 18 सितंबर, 2022 तक थी. सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2022 आज शाम 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.


NTA CUET PG 2022 स्कोर केवल शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए मान्य होगा. स्कोर और उम्मीदवार डेटा उस विश्वविद्यालय के साथ शेयर किया जाएगा जहां उसने आवेदन किया है. एक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त नंबरों को सीयूईटी (पीजी) - 2022 के रिजल्ट की गणना के लिए आगे माना जाएगा. लेटेस्ट अपडेट नीचे दिए गए उम्मीदवारों द्वारा देखे जा सकते हैं.


CUET-PG के लिए कुल 3.6 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिसमें 1.8 लाख से ज्यादा मेल और 1.7 लाख फीमेल स्टूडेंट्स थे. उनमें से 55 फीसदी से ज्यादा परीक्षा के लिए उपस्थित हुए.


cuet.nta.nic.in PG result 2022: How to check scores


  • CUET का स्कोर चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको  CUET PG scorecard का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब आपसे यहां कुछ डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि मांगी जाएंगी. ये डालकर सबमिट कर दें. 

  • सबमिट करते ही आपका स्कोर कार्ड आपके सामने होगा. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

  • स्टूडेंट्स इसका ध्यान रखें कि एडमिशन के लिए उन्हें यूनिवर्सिटी की वेबसाइटों पर अलग से आवेदन करना होगा. प्रवेश प्रक्रिया में एनटीए की कोई भूमिका नहीं है.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर