क्या है भारत में ब्रुनेई करेंसी की कीमत, क्यों नहीं देना पड़ता यहां इनकम टैक्स? जानिए इस छोटे से देश से जुड़े ये बड़े फैक्ट्स
Brunei GK Questions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3-4 सितंबर को ब्रुनेई की यात्रा पर हैं. ब्रुनेई में रहकर भारतीय इतिहास रच रहे हैं. यह एक ऐसा देश है, जहां एजुकेशन और हेल्थकेयर सर्विस बिल्कुल फ्री है. जानिए इस देश से बारे में और भी दिलचस्प बातें...
Brunei GK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर ब्रुनेई पहुंचे हैं, जिसके बाद यह छोटा सा देश सुर्खियों में छाया हुआ है. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको पीएम मोदी के इस दौरे और ब्रुनेई के बारे में जानकारी होना जरूरी है. आइए जानते हैं ब्रुनेई से जुड़े ये 10 फैक्ट्स…
सवाल- ब्रुनेई का क्षेत्रफल कितना है?
जवाब- ब्रुनेई दुनिया का चौथा सबसे छोटा देश है. यह उत्तर में दक्षिण चीन सागर से तथा अन्य सभी ओर से पूर्वी मलेशिया के राज्य सारावाक से घिरा हुआ है. इसका क्षेत्रफल 5765 वर्ग किलोमीटर है.
सवाल- ब्रुनेई की राजधानी का नाम क्या है?
जवाब- यह समृद्ध देश अपनी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और बेहतर जीवन स्तर के लिए जाना जाता है. इसकी राजधानी बंदर सेरी बेगावान है.
सवाल- ब्रुनेई में आधिकारिक भाषा कौन सी है?
जवाब- ब्रुनेई की ऑफिशियल लैंग्वेज मलय है, लेकिन इंग्लिश भी बड़े स्तर पर बोली जाती है.
Brunei Education System: ब्रुनेई में इतिहास रच रहे भारतीय, जानिए कैसा है यहां का एजुकेशन सिस्टम
सवाल- ब्रुनेई में किस धर्म को मानने वाले लोग सबसे ज्यादा हैं?
जवाब- ब्रुनेई एक इस्लामिक देश है. यहां की लगभग 67 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है.
सवाल- ब्रुनेई में कितने पढ़े-लिखे लोग हैं?
जवाब- ब्रुनेई में साक्षरता दर 95% से ज्यादा है. इस दक्षिण पूर्व एशियाई देश में स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल, खाना, किताबें और ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी समेत सब कुछ फ्री है.
सवाल- ब्रुनेई की करेंसी क्या है, भारत में इसकी क्या कीमत है?
जवाब- यहां की मुद्रा ब्रुनेई डॉलर है. ब्रुनेई की करेंसी का सिंबल B$ होता है. एक ब्रुनेई डॉलर की कीमत 64.12 (3 सिंतबर 2024) इंडियन रुपये हैं.
सवाल- दुनिया का सबसे बड़ा पैलेस कहां है?
जवाब- ब्रुनेई स्थित नूरुल इमान पैलेस दुनिया का सबसे बड़ा महल है. 50 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह महल ब्रुनेई के राजा का आधिकारिक निवास है, जिसमें 1,788 कमरे हैं.
Largest Jail Of India: क्या आप जानते हैं कौन-सी है भारत की सबसे बड़ी जेल?
सवाल- ब्रुनेई में क्यों नहीं देना पड़ता जनता को इनकम टैक्स?
जवाब- ब्रुनेई में लोगों को इनकम टैक्स नहीं भरना पड़ता. वहां कंपनियों को 55 फीसदी टैक्स चुकाना होता है.
सवाल- दुनिया का सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला सुल्तान कौन हैं?
जवाब- ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसन अल-बोल्कैया सबसे लंबे समय तक राज करने वाले शासक हैं. वह 5 अक्टूबर 1967 से लेकर अब तक यानी करीब 57 साल से गद्दी पर हैं.
सवाल- ब्रुनेई में कितने भारतीय रहते हैं?
जवाब- ब्रुनेई की आबादी करीब 4.5 लाख है. करीब 14,500 भारतीय यहां रहते हैं.