Which City Is Capital Of 3 States: भारत में कुल 4,000 से ज्यादा शहर हैं, जिनकी अपनी-अपनी खासियतें हैं. क्षेत्रफल के हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भारत का सबसे बड़ा शहर है, जबकि सबसे छोटा शहर पंजाब का कपूरथला है. इसी तरह से भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्रशासित प्रदेश हैं. हर राज्य की अपनी एक राजधानी है, जहां से उसका पूरा कामकाज चलता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक शहर ऐसा है जो एक या दो नहीं, बल्कि तीन राज्यों की राजधानी है. चलिए बताते हैं आपको इस शहर का नाम और इससे जुड़ी कुछ खास बातें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन-तीन राज्यों की कैपिटल
भारत का ऐसा इकलौता शहर, जो तीन-तीन राज्यों का राजधानी है, उसका नाम चंढीगढ़ है, जो दिल्ली से करीब 243 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.  पंजाब और हरियाणा इन दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ है.  इसके साथ ही यह एक केंद्र शासित प्रदेश है, जो खुद अपनी भी राजधानी है. यह शहर देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.


आखिर क्यों बिछाई जाती है होटल रूम में सफेद चादर, एक नहीं कई है कारण


प्लांड सिटी 
चंडीगढ़ सुनियोजित तरीके से बसाया गया शहर है, जिसकी संरचना बनाने और बसाने में सालों की कड़ी मेहनत लगी, जिसके बाद यह शहर देश का पहला प्लान और खूबसूरत शहर बनकर उभरा इसकी आर्किटेक्चर, संरचना और डिजाइन पर्यटन का एक महत्वपूर्ण फैक्टर रहा है. 


ली कार्बूजिए ने की शहर की रचना
कहते हैं कि यह भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के सपनों का शहर रहा है. इस रचाने और बसाने का काम स्विट्जरलैंड में जन्मे फ्रांसीसी नागरिक ली कार्बूजिए ने किया था. कार्बूजिए ने भारत में 1952 से लेकर 1959 तक के अपने 8 सालों के अपने प्रवास के दौरान इस खूबसूरत शहर की रचना की. करीब 65 से 70 साल पहले बसा ये शहर और यहां बनी इमारतें आज भी आधुनिक युग के लगते हैं. यहां ज्यादातर सरकारी अधिकारियों या सरकारी नौकरी से रिटायर हुए लोगों के घर मिलेंगे. इस शहर को पेंशनभोगिओं का स्वर्ग भी कहा जाता है. 


Unique School: यहां स्टूडेंट्स को नहीं उठाना पड़ता भारी बैग का बोझ, नहीं देनी पड़ती परीक्षा फिर भी शानदार है परफॉर्मेंस