Atal Bihari Vajpayee: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन हर उम्र के लोगों के लिए प्रेरणादायक है. 25 दिसंबर 2024 को उनकी 100वीं जयंती मनाई जाएगी. अटल जी का जीवन खासकर छात्रों के लिए एक सीख है. उनके विचार और आदतें जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गुरु का आदर करें


अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा अपने गुरु मदन मोहन पांडेय का आदर करते थे. उनका मानना था कि शिक्षक ही हमें सही दिशा दिखाते हैं. उन्होंने कहा था.. गुरु का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है, क्योंकि वे हमें जीवन के सही रास्ते पर चलना सिखाते हैं.


2. ज्ञान को बांटना चाहिए


अटल जी का मानना था कि ज्ञान को अपने तक सीमित नहीं रखना चाहिए. उन्होंने कहा था.. जितना ज्यादा ज्ञान बांटोगे, उतना ही आपका ज्ञान बढ़ेगा. छात्रों को अपनी सीखी हुई बातें दूसरों से साझा करनी चाहिए.


3. शिक्षा से गरीबी दूर होती है


अटल जी का कहना था कि शिक्षा ही गरीबी को खत्म कर सकती है. उनका मानना था कि जब लोग पढ़े-लिखे होंगे, तो वे अपनी जिंदगी को बेहतर बना पाएंगे.


4. अपनी भाषा पर गर्व करें


अटल जी ने हमेशा हिंदी में अपनी बात रखी. उनकी कविताएं और भाषण हिंदी में होते थे. उनका मानना था कि हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए.


5. देश के प्रति प्यार रखें


अटल जी का पूरा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित था. उन्होंने हमेशा देश को प्राथमिकता दी. छात्रों को उनसे यह सीखना चाहिए कि देश के लिए काम करना सबसे बड़ा कर्तव्य है.


6. नए विचार और योजनाएं बनाएं


अटल जी ने अपने कार्यकाल में कई नई योजनाएं शुरू कीं. जो आज भी देश को आगे बढ़ा रही हैं. छात्रों को भी हमेशा नई सोच और रचनात्मकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए.


7. अपने कर्तव्यों को समझें


अटल जी का मानना था कि हर नागरिक का देश और समाज के प्रति एक कर्तव्य होता है. छात्रों को अपने कर्तव्यों को समझकर उन्हें निभाने की कोशिश करनी चाहिए.


8. बड़ा सपना देखें


अटल जी कहते थे.. हमारा सपना बड़ा होना चाहिए. छात्रों को भी अपने जीवन में बड़े लक्ष्य तय करने चाहिए और उन्हें पाने के लिए मेहनत करनी चाहिए.


9. हार को स्वीकार करना सीखें


अटल जी का मानना था कि हार और जीत दोनों ही जीवन का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा था.. हार से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उससे सीखना चाहिए.


10. मन को कमजोर न पड़ने दें


अटल जी का कहना था.. अगर मन हार गया, तो जीतना मुश्किल हो जाएगा. छात्रों को हमेशा आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए, चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों.


अटल जी का जीवन


25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी एक महान नेता, कवि और पत्रकार थे. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की. उनकी जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया जाता है.