Sheikh Hasina Education: लंबे समय तक संभालीं बांग्लादेश की कमान, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना
Bangladesh Protest: भारी विरोध के चलते बांग्लादेश शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. लंबे समय तक बांग्लादेश की कमान उनके हाथों में रही. जानिए शेख हसीना ने कहां से और कितनी पढ़ाई की है..
Bangladesh PM Sheikh Hasina Qualification: बांग्लादेश में चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शेख हसीना 15 सालों तक देश की सत्ता पर काबिज रहीं. बांग्लादेश में पिछले महीने उस समय विरोध प्रदर्शन और हिंसा की स्थिति पैदा हुई थी, जब छात्रों ने सरकारी नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग की थी. बांग्लादेश में भारी हिंसक प्रदर्शन के बाद उन्हें अपने पद के साथ-साथ देश भी छोड़ना पड़ा. आइए जानते हैं लंबे समय तक बांग्लादेश की कमान संभालने वाली शेख हसीना ने कितनी पढ़-लिखी हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई की है.
लंबे समय से संभाल रही यहां की सत्ता
76 वर्षीय शेख हसीना बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हैं, जो पाकिस्तान के साथ लंडाई करके बांग्लादेश की आजादी आंदोलन के नेता बने थे. दक्षिण एशियाई देश बांग्लादेश रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. वह बांग्लादेश की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली प्रधान मंत्री हैं.
शेख हसीना ने कितनी की है पढ़ाई
शेख हसीना का जन्म 28 सितंबर 1947 को पूर्वी तुंगीपारा में बंगाली मुस्लिम शेख परिवार में हुआ था. हसीना ने अपने गांव तुंगीपारा के प्रायमरी स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद उनका परिवार ढाका चला गया, जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई अजीमपुर गर्ल्स स्कूल और बेगम बदरुन्नसा गर्ल्स कॉलेज से कंप्लीट की थी. उन्होंने ईडन कॉलेज में दाखिला लिया था, 1966 और 1967 के बीच वह छात्र संघ उपाध्यक्ष बनीं. शेख हसीना ने ढाका यूनिवर्सिटी से बांग्ला भाषा और साहित्य में बीए की डिग्री ली है. उन्होंने 1973 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की.
बंगाली साहित्य से की है स्टडी
ऐसा कहा जाता है कि उनकी शिक्षा ने उनके राजनीतिक भविष्य की मजबूत नींव रखी. शेख हसीना के राजनीतिक सफर की शुरुआत उनके छात्र जीवन से ही हो गई थी. वह अपनी पढ़ाई के दौरान स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल हो गई थीं. इसके बाद में उन्होंने बांग्लादेश की अवामी लीग की स्थापना की, जो बांग्लादेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टी बनी.
पर्सनल लाइफ
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 1968 में एमए वाजेद मिया से शादी की थी. एमए वाजेद भौतिक विज्ञानी, लेखक और बांग्लादेश परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष थे. साल 2009 में उनकी मौत हो गई. इन दोनों का एक बेटा सजीब और बेटी साइमा वाजेद है.