BPSC Bapu Exam Centre Bihar: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं इंटीग्रेटेड प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई ) 2024 के दौरान शुक्रवार को पेपर लीक के आरोपों के बीच, पटना के बापू परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों के एक बड़े ग्रुप को क्वेश्चन पेपर फाड़ते और कमरे में दूसरों से छीनते हुए देखा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर लीक हो गया था, जिसके कारण बिहार में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए. हालांकि, BPSC ने अभी तक आरोपों की पुष्टि नहीं की है या मामले की किसी भी जांच के बारे में डिटेल नहीं दी हैं.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर आयोजित बीपीएससी की 70वीं इंटीग्रेटेड कंबाइंड प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 का लगभग 300-400 कैंडिडेट्स ने बहिष्कार किया और आरोप लगाया कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया था.


परीक्षा के दिन, बापू परीक्षा परिसर में 5,000 से ज्यादा कैंडिडेट उपस्थित थे, तथा एग्जामिनेशन हॉल से कैंडिडेट्स का एक ग्रुप यह आरोप लगाते हुए बाहर निकल गया कि पेपर लीक हो गए हैं.


केंद्र के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी और पुलिस ने हालात को कंट्रोल में किया. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे और एक अनियंत्रित प्रदर्शनकारी को थप्पड़ मारने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


रविवार को पीटीआई से बात करते हुए पटना डीएम ने कहा, "जिला प्रशासन बापू परीक्षा परिसर परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहा है. वहां हंगामा करने वाले 10-12 असामाजिक तत्वों की पहचान करने के लिए पटना एसएसपी की निगरानी में दो टीमें बनाई गई हैं."



डीएम ने बताया कि जिला पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं. उन्होंने बताया कि कुल 5,671 कैंडिडेट ने बिना किसी परेशानी के उसी केंद्र पर अपनी परीक्षाएं पूरी कीं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुछ कोचिंग संस्थानों की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए.


Sarkari Naukri बिहार पुलिस ASI स्टेनो भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, चेक कर लीजिए तारीख समेत जरूरी डिटेल


Year Ender 2024: NEET UG से लेकर SSC MTS तक, इस साल लीक होने वाले पेपर्स की लिस्ट