BPSC 70th CCE 2024 Notification: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं इंटिग्रेटेड कम्बाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुश खबरी है. दरअसल, आयोग ने 70वीं सीसीई परीक्षा से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि बिहार सरकार के कई विभागों में खाली पड़े 70 पदों को भी इस भर्ती प्रक्रिया में जोड़ दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024: आवेदन करने की तारीख भी बढ़ी
बीपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली 70वीं इंटिग्रेटेड कम्बाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2024 के जरिए जहां पहले 1957 पदों पर भर्तियां होनी थी, वहां अब रिक्तियों की संख्या 2027 हो गई है. इसके अलावा जारी किए गए के अनुसार, इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार अब 4 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर निर्धारित थी.


अपडेट कर सकेंगे OTR प्रोफाइल और एप्लिकेशन फॉर्म
बिहार लोक सेवा आयोग ने यह भी जानकारी दी है कि उम्मीदवार 19 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रोफाइल डिटेल को भी अपडेट कर सकते हैं. हालांकि, इस दौरान उम्मीदवार अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ को अपडेट नहीं कर सकते हैं. वहीं, उम्मीदवार ओटीआर अपडेट करने के साथ-साथ बीपीएससी 70वीं इंटिग्रेटेड कम्बाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2024 का एप्लिकेशन फॉर्म भी एडिट कर पाएंगे. लेकिन इस दौरान उम्मीदवार को अपनी जेंडर और कैटेगरी डिटेल बदलने के लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा.


Direct Link: BPSC 70th CCE 2024 Notification


बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024: परीक्षा तारीख
बीपीएससी की तरफ से 70वीं सीसीई 2024 का आयोजन भी अब 17 नवंबर के बजाय 13 और 14 दिसंबर को किया जाएगा. इस साल उम्मीद की जा रही है कि प्रीलिम्स परीक्षा में करीब 7 से 8 लाख उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. ऐसे में कॉम्पिटिशन भी काफी टफ रहने वाला है.


बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024: एलिजिबिलीटी और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन 
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा पदों के अनुसार एलिजिबिलिटी और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन से जुड़ी अधिक डिटेल जानने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024: एप्लिकेशन फीस
बीपीएससी 70वीं सीसीई 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, बिहार के एससी, एसटी उम्मीदवार, राज्य की स्ठायी निवासी महिला उम्मीवारों और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपये एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी.