Bihar Board Exam: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा कक्षा 10 (मैट्रिक) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) के फाइनल एग्जाम का टाइम टेबल जल्द ही जारी करने की उम्मीद है. 2024 की फाइनल परीक्षाओं के लिए, डेट शीट इसी दिन, 4 दिसंबर 2023 को जारी की गई थी. बिहार बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in और बोर्ड के आधिकारिक X पेज पर जारी किया जा सकता है. बीएसईबी मैट्रिक, इंटर थ्योरी परीक्षा फरवरी में और प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी में होने की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2024 में, बिहार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी तक आयोजित की गईं. बीएसईबी कक्षा 12 की फाइनल परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक आयोजित की गईं. कक्षा 12 के पेपर दो शिफ्ट में हुए, सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक. कक्षा 10 की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की गईं.


बिहार बोर्ड कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 से 20 जनवरी तक आयोजित की गईं, और कक्षा 10 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं और इंटरनल असेसमेंट 18 से 20 जनवरी तक आयोजित किए गए.


बोर्ड ने 23 मार्च को इंटर रिजल्ट 2024 की घोषणा की. कुल 87.21 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था. 82.91 फीसदी स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए.


BSEB Bihar Board Exam Date 2025 Live: How to download timetables


  • स्टूडेंट्स इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद कक्षा 10 या कक्षा 12 की फाइनल परीक्षा के लिए टाइम टेबल लिंक ओपन करें.

  • अब आपको जो भी टाइम टेबल डाउनलोड करने है उसे डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.


DC Gurugram: कौन हैं गुरुग्राम के डीसी IAS अजय कुमार? IAS बनने से पहले करते थे ये काम 


मां की पेपर से 2 महीने पहले मौत, पापा दिल्ली पुलिस में ASI और बेटी बन गई IAS अफसर