टेंशन नहीं, हम बॉर्डर पर हैं... हाथों में हथियार लिए महिला जवानों ने भेजा नए साल का बधाई संदेश
BSF New Year Greetings: बीएसएफ देश की सुरक्षा के लिए हर मुश्किल चुनौती का सामना करती है. बीएसएफ ने नए साल पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. इसी बीच बीएसएफ के जवानों ने अपने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए भावुक संदेश भेजा है.
BSF Jawans Wish Nation Happy New Year 2025: हम यहां नए साल के स्वागत के जश्न में डूबे हैं और वहां सीमा पर ड्यूटी करते हमारे जवान देशविसियों की रक्षा में सीमा पर डटे हैं. कंपकंपाती ठंड में जहां हमें लगता है कि मौसम ने कहर ढाया है. वहीं, बॉर्डर पर खड़े जवान हमारी सुरक्षा के लिए सबकुछ झेल जाते हैं. इसी क्रम में आज हम बात कर रहे हैं बीएसएफ के जवानों के बारे में, जिन्हें सीमा पर बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, खासकर सर्दियों के मौसम में चुनौतियां और बढ़ जाती हैं. इन सबके बीच बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने देशवासियों के लिए भावुक संदेश भेजा है. इसे पढ़कर आपकी आंखें तो खुशी से नम होगी ही, लेकिन फिर एक बार इन जवानों पर गर्व महसूस होगा. चलिए जानते हैं क्या संदेश है बीएसएफ जवानों का देशवासयों के नाम...
झेलते हैं मौसम की मार
कड़ाके की ठंड, कोहरा और यहां तक कि पाला भी पड़ने लगा है, लेकिन ये बीएसएफ के ये जवान देश की सीमाओं की रक्षा के लिए दृढ़ता से बड़ी सतर्कता से बॉर्डर्स पर मुस्तैद रहते हैं. अब नए साल के मौके पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं भेजीं. सीमाओं पर तैनात जवानों ने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए ये संदेश दिया कि हर नागरिक अपने घर में सुरक्षित है, क्योंकि वे देश की सीमाओं की चौकसी कर रहे हैं.
देशवासियों को दी नए साल की बधाईयां
एएनआई से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, "कठोर मौसम और कई चुनौतियों के बावजूद, बीएसएफ कर्मियों ने कर्तव्य के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया. हम हर चुनौती का डटकर सामना करते हैं, चाहे वह चरम मौसम हो या कोई अन्य कठिनाई. साल के 365 दिन, चौबीसों घंटे हम अपने मिशन के प्रति सतर्क और समर्पित रहते हैं. हम देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सदैव डटकर खड़े हैं. साथ ही, मैं सभी देशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं."
वहीं, एक जवान ने कहा, "देशवासी निश्चिंत रहें, क्योंकि हम सीमा पर हर समय मुस्तैद हैं. देश और बीएसएफ ही हमारा परिवार है. हमें इस सेवा पर गर्व है."
सर्दियों की चुनौती और कर्तव्य निभाने का जज़्बा
बीएसएफ जवानों ने बताया कि सर्दियों के मौसम में सीमा पर तैनाती में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. घने कोहरे, बर्फ और तेज ठंड के बीच भी जवान डटे रहते हैं. एक महिला जवान ने कहा, "चुनौतियां कितनी भी बड़ी हों, हमारी सतर्कता में कोई कमी नहीं आती. हमारे जवान हर परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं."
हर मौसम में 24x7 चौकसी
जवानों ने अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पण पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा, "हम हर दिन और हर मौसम में सीमा की रक्षा के लिए तैनात रहते हैं. चाहे कोई भी परिस्थिति हो, हम देश की सीमाओं की रक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ते. हमारी ड्यूटी 365 दिन, 24 घंटे चलती है."
महिला जवान भी निभा रहीं अहम भूमिका
जम्मू और आरएस पुरा सेक्टर में तैनात महिला बीएसएफ जवानों ने भी अपनी उपस्थिति से सुरक्षा में योगदान दिया. महिला जवानों ने देशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य हमेशा सतर्क और निडर रहकर सीमा की रक्षा करना है.
सुरक्षा के लिए बढ़ाई चौकसी
बीएसएफ ने नए साल की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. जवानों ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा के पास कई आतंकी सक्रिय हैं, जिससे सतर्कता और जरूरी हो जाती है. इस दौरान बीएसएफ ने देशवासियों को यह भरोसा दिलाया कि वे अपनी सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.