cbse.gov.in 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2025 की घोषणा कर दी है. बोर्ड द्वारा घोषित आधिकारिक सीबीएसई 12वीं डेटशीट 2025 के मुताबिक, सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 4 अप्रैल, 2025 को खत्म होंगी. सीबीएसई कक्षा 12 की डेट शीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी cbse.gov.in पर जारी की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल, सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं. इसी के साथ, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 27 सितंबर को स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया था कि सभी परीक्षा हॉलों में सीसीटीवी लगे हों.







सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 मार्किंग स्कीम थ्योरी और प्रक्टिकल दोनों के लिए जारी की गई है. सीबीएसई कक्षा 12 मार्किंग स्कीम के मुताबिक, हर सब्जेक्ट के लिए आवंटित अधिकतम मार्क्स थ्योरी, प्रक्टिकल, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन घटकों के साथ 100 है. सीबीएसई 12वीं मार्किंग स्कीम 121 सब्जेक्ट के लिए जारी की गई है.


CBSE Board 10th Date Sheet: सीबीएसई 10वीं की डेटशीट जारी, ये रहा पूरा टाइम टेबल और शेड्यूल


UPSC Success Story: वो ब्यूटी कंपटीशन विनर, जिन्होंने IAS बनने के लिए छोड़ दिया मिस इंडिया का सपना, रह चुकी हैं मिस उत्तराखंड