CBSE CTET 2024: आपका सीबीएसई सीटेट का एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
CBSE CTET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसमें डिटेल्स चेक कर लें अगर कोई गलती हो तो उसके लिए तुरंत अथॉरिटी से कॉन्टेक्ट करें.
CBSE CTET ctet.nic.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) जुलाई 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को उनके एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी. हालांकि, सीबीएसई द्वारा सीटीईटी इंटीमेशन स्लिप 2024 पहले ही जारी कर दी गई थी, जिसमें केवल परीक्षा केंद्र और शहर की जानकारी शामिल थी. एडमिट कार्ड में एक्स्ट्रा डिटेल दी गई हैं, जैसे कि कैंडिडेट का नाम, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का टाइम, रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा स्थल, गाइडलाइन और अन्य निर्देश.
सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा पूरे देश में दोनों पेपर I और पेपर II के लिए आयोजित की जाएगी.
पेपर II सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है.
वहीं, पेपर I दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा.
पेपर I उन उम्मीदवारों के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं, जबकि पेपर II उन लोगों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं. जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं उन्हें दोनों पेपर देने होंगे.
ऐसे डाउनलोड करें CTET Admit Card 2024 Download
सबसे पहले उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट के होमपेज पेज खुल जाएगा.
वहां आपको "डाउनलोड एडमिट कार्ड" लिखा हुआ दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
अब यहां पर अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और "सबमिट" के बटन पर क्लिक कर दें.
अब आपका एडमिट कार्ड दिखने लगेगा. इसे डाउनलोड कर लें और परीक्षा के लिए हार्ड कॉपी निकाल लें.
CTET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड पर होंगी ये डिटेल्स
- उम्मीदवार का नाम
- पिता का नाम
- जन्म तिथि (डीओबी)
- आवेदन संख्या
- फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर
- सीटीईटी परीक्षा तिथि
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा का समय
- परीक्षा से संबंधित निर्देश