Central Board of Secondary Education (CBSE): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एकेडमिट ईयर 2024-25 के लिए कक्षा 9 और 12 के लिए सिलेबस जारी कर दिया है. करिकुल को सेकंडरी (कक्षा 9 और 10) और सीनियर सेकंडरी (कक्षा 11 और 12) कैटेगरी में बांटा गया है. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सब्जेक्ट स्पेसिफिक सिलेबस चेक कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कक्षा 10 के लिए, सीबीएसई पांच कंपलसरी सब्जेक्ट और दो ऑप्शनल सब्जेक्ट को जरूरी करता है, जबकि कक्षा 12 के कोर्स में लेंगुएज, ह्यूमैनिटीज, मैथ्स, साइंस, स्किल सब्जेक्ट, जनरल स्टडीज और हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन समेत सात कोर एरिया शामिल हैं.


2024-25 के लिए सीबीएसई कक्षा 10 और 12 करिकुलम नोटिस: चेक करने के स्टेप


  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseacademic.nic.in पर जाएं.

  • अब आप 'एकेडमिक' टैब पर जाएं.

  • आपको इस टाइटल 'Secondary and Senior School Curriculum for the session 2024-25' के साथ लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर पीडीएफ फाइल खोलने के लिए लिंक होगा उस पर क्लिक करें.

  • अब आप इसे चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

  • अब आप इसका एक प्रिंट आउट ले ले ताकि सिलेबस की पूरी जानकारी आपके पास रहे. 

  • नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://cbseacademic.nic.in/web_material/Circulars/2024/29_Circular_2024.pdf है.


CBSE Classes 9 and 10 syllabus for 2024-25


  • सीबीएसई वेबसाइट के करिकुलम सेक्शन अनुभाग पर जाएं.

  • क्लास 9-10 के सिलेबस के लिए 'Secondary Curriculum (IX-X)' पर क्लिक करें.

  • सब्जेक्ट वाइज डिटेल तक पहुंचें और संबंधित सिलेबस डाउनलोड करें.

  • सिलेबस की सब्जेक्ट वाइज डिटेल डाउनलोड करें.

  • अपनी क्लास के आधार पर संबंधित फाइलें सेलेक्ट करें.

  • अब आप आगे के लिए इनका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

  • करिकुलम चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://cbseacademic.nic.in/curriculum_2025.html है.


यह भी पढ़ें: CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए आज है लास्ट चांस, अप्लाई करना है तो न करें देरी


हाल ही में एक घोषणा में, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बताया है कि नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए क्लास 3 और 6 के लिए नया सिलेबस और टेक्स्ट बुक्स पेश करेगी. बाकी क्लास मौजूदा करिकुलम और टेक्स्टबुक्स के साथ जारी रहेंगी.


सीबीएसई ने सभी संबद्ध संस्थानों को भेजे एक नोटिस में कहा कि एनसीईआरटी ने 18 मार्च को लिखे एक पत्र में कक्षा तीसरी और छठी के लिए नए सिलेबस और टेक्स्ट बुक्स के अपने चल रहे डेवलेपमेंट का खुलासा किया है. स्कूलों को साल 2023 तक एनसीईआरटी की टेक्स्ट बुक्स की जगह पर इन नई मैटेरियर को अपनाने की सलाह दी गई है.


यह भी पढ़ें: कक्षा 6 के बच्चों को अप्रैल में करना होगा ब्रिज कोर्स, मई में मिलेंगी सिलेबस की नई किताबें