CTET December Hall Ticket: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) CTET एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को आयोजित होने वाली है. जिन उम्मीदवारों को CTET परीक्षा में शामिल होना है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे संबंधित अथॉरिटी द्वारा लिंक एक्टिव होने के बाद, अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके अपना हॉल टिकट डाउनलोड करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको एडमिट कार्ड पर दिए गए एग्जाम सेंटर पर जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ हॉल टिकट भी ले जाना होगा. सीटीईटी परीक्षा में शामिल होने की प्लानिंग बना रहे सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.



CTET एडमिट कार्ड 2024 ले जाने के लिए डॉक्यूमेंट


जिन उम्मीदवारों को 14 दिसंबर, 2024 को निर्धारित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) सीटीईटी के लिए लिखित परीक्षा में उपस्थित होना है, उन्हें परीक्षा स्थल पर एडमिट कार्ड के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट ले जाने होंगे. यहां सरकारों द्वारा जारी कम से कम एक ऑरिजनल वैध फोटो पहचान पत्र (फिजिकल रूप में) ले जाने के लिए डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है.


  • पासपोर्ट,

  • पैन कार्ड,

  • मतदाता पहचान पत्र,

  • आधार कार्ड,

  • सरकारी कर्मचारी आईडी या

  • ड्राइविंग लाइसेंस, आदि.


सीटीईटी दिसंबर एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें?
आप नीचे दिए गए स्टेप का पालन करने के बाद CTET एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर पाएंगे.


स्टेप 1: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट - ctet.nic.in पर जाएं.


स्टेप 2: होम पेज पर "केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) हॉल टिकट लिंक" पर क्लिक करें.


स्टेप 3: होम पेज पर दिए गए लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करें.


स्टेप 4: उम्मीदवारों को एक नई विंडो में जरूरी एडमिट कार्ड मिलेगा.


स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर लें.


IAS Taruni Pandey: 4 महीने की तैयारी और क्रैक कर डाला UPSC एग्जाम, क्या थी स्ट्रेटजी?


Success Story: 3 साल मोबाइल दूरी बनाकर क्लियर किया SSC फिर UPSC क्रैक करके बनीं IAS