DC Gurugram: कौन हैं गुरुग्राम के डीसी IAS अजय कुमार? IAS बनने से पहले करते थे ये काम
IAS Ajay Kumar Gurugram DC: आईएएस अजय कुमार का प्रशासनिक करियर रेवाड़ी से शुरू हुआ. वे भिवानी, महेंद्रगढ़ और नूंह के डिप्टी कमिश्नर के रूप में भी काम कर चुके हैं.
UPSC: लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा पास करना कई लोगों के लिए एक सपना होता है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपना मनचाहा स्थान हासिल करने में सक्षम होते हैं. आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही IAS अफसर के बारे में.
2013 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार को गुड़गांव का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है. अजय कुमार का जन्म 1983 में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुआ था. उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीई किया. इसके बाद आईआईएम, कोझीकोड से एमबीए किया है.
2013 में भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में शामिल होने से पहले, उन्होंने बैंगलोर में आईबीएम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया. उनका प्रशासनिक करियर रेवाड़ी से शुरू हुआ. वे भिवानी, महेंद्रगढ़ और नूंह के डिप्टी कमिश्नर के रूप में भी काम कर चुके हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अजय कुमार ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं, "मैं जनता की शिकायतों, सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं के समय पर लागू करने और सभी अधिकारियों के साथ समन्वय पर फोकस करूंगा. सरकारी सेवाओं का सुचारू वितरण मेरा मुख्य एजेंडा होगा."
अजय कुमार ने निशांत यादव की जगह ली है, जिन्हें चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर के रूप में ट्रांसफर किया गया है. अजय कुमार उन 27 आईएएस अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें दो सप्ताह पहले नई सरकार के गठन के बाद ट्रांसफर किया गया है.
मां की पेपर से 2 महीने पहले मौत, पापा दिल्ली पुलिस में ASI और बेटी बन गई IAS अफसर
कौन है ये जीनियस लड़का, जिसका दिमाग अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी तेज?