Delhi University Internship Scheme 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप, हफ्ते में 20 घंटे काम और 10,500 रुपये का स्टाइपेंड
Delhi University Vice-Chancellor Internship Scheme: दिल्ली यूनिवर्सिटी मई के मिड में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा, जबकि पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल तक शुरू होगा.
Delhi University Internship Scheme 2024 Eligibility: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम समर इंटर्नशिप 2024 के लिए आवेदन ओपन कर दिए हैं. आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 मई है. इंटर्नशिप में हर सप्ताह 20 घंटे काम करना होगा. इसके लिए 10,500 रुपये का मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsw.du.ac.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
जिन लोगों ने पहले वीसीआईएस (समर/पार्ट टाइम) प्रोग्राम में हिस्सा लिया है, वे इस साल की इंटर्नशिप के लिए एलिजिबल नहीं हैं. जून और जुलाई के लिए निर्धारित, इंटर्नशिप दो महीने तक चलती है.
किसी भी फील्ड में अंडर ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुशन की पढ़ाई करने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी रेगुलर, एनरोल्ड स्टूडेंट्स समर इंटर्नशिप 2024 प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हैं. हालांकि, फाइनल ईयर/ सेमेस्टर के छात्र आवेदन करने के लिए एलिजिबल नहीं हैं. इंटर्नशिप के पूरा होने पर, पार्टिशिपेंट्स को स्टूडेंट कल्याण डीन से एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा.
दिल्ली यूनिवर्सिटी मई के मिड में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा, जबकि पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल तक शुरू होगा.
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के अलावा, बीटेक और बीए एलएलबी समेत दो पांच साल के इंटीग्रेटेड कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी अप्रैल में शुरू होगी. एप्लिकेशन विंडो एक महीने तक खुली रहेगी, जिसके बाद एडमिशन का दूसरा फेज शुरू होगा.
कैसे करना है अप्लाई और क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?
जो स्टूडेंट इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उन्हें अपने प्राचार्य या विभाग प्रमुख से रिकमंडेशन लेटर लेकर ऑनलाइन जमा करना होगा. इसके बिना उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस रिकमंडेशन लेटर को इंटर्नशिप के लिए इंटरव्यू राउंड में भी दिखाना होगा. स्टूडेंट्स का चुनाव रिकमंडेशन लेटर और इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के बाद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद करना है शॉर्ट टर्म कोर्स, तो ये रहे आपके लिए ऑप्शन