JEE Advanced 2025 का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से, इस दिए होगा एग्जाम
Advertisement
trendingNow12569092

JEE Advanced 2025 का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से, इस दिए होगा एग्जाम

JEE Advanced 2025 Schedule: आईआईटी कानपुर की तरफ से जेईई एडवांस्ड 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 23 अप्रैल से शुरू होंगे, जबकि परीक्षा का आयोजन 18 मई को किया जाएगा.

JEE Advanced 2025 का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से, इस दिए होगा एग्जाम

JEE Advanced 2025 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने आधिकारिक वेबसाइट - jeeadv.ac.in पर जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम - एडवांस्ड (JEE Advanced) 2025 के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार, IIT कानपुर 23 अप्रैल, 2025 को सुबह 10 बजे JEE एडवांस्ड 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. योग्य उम्मीदवार 2 मई तक आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड 2025 के एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे.

JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा तारीख

JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई, 2025 को 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. IIT में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होंगे - पेपर 1 और पेपर 2. JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

जेईई एडवांस्ड 2025: महत्वपूर्ण तारीखें

- जेईई एडवांस्ड 2025 के रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख: 23 अप्रैल, 2025

- जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख: 2 मई, 2025

- आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख: 5 मई, 2024

- जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख: 11 मई, 2025

- जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा तारीख: 18 मई, 2025

जेईई एडवांस्ड 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

जॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) ने हाल ही में पिछले जेईई एडवांस्ड 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को बहाल कर दिया है और प्रयासों की संख्या घटाकर दो कर दी है. शुरुआत में, बोर्ड ने प्रयासों को बढ़ाकर तीन कर दिया था, लेकिन विभिन्न कारकों पर विचार करने के बाद तीसरे प्रयास को हटा दिया गया था.

जेईई एडवांस्ड के लिए तीसरे प्रयास को शामिल करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. अगली सुनवाई 6 जनवरी, 2025 को होनी है. 22 उम्मीदवारों द्वारा दायर की गई याचिका में आगामी जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या तीन से वापस दो करने के जेएबी के फैसले को चुनौती दी गई है.

Trending news