Dr Vikas Divyakirti UPSC Coaching Center Sealed: दिल्ली के राजेंद्र नगर के राव आईएएस कोचिंग में हुए हादसे के बीच डॉ. विकास दिव्यकीर्ति भी खबरों में हैं. हालांकि, डॉ. विकास दिव्यकीर्ति हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनके मोटिवेशन बातों से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर आपने देखने होंगे. उनकी बातें इतनी इंस्पिरेशन होती हैं कि मिनटों में उनके वीडियों वारल हो जाते हैं. उनके ऐसे ही वीडियो देखकर आप भी कई बार मोटिवेट हए होंगे और कुछ बेहतरीन करने का सोचा होगा. हालांकि, आज न तो उनका कोई वीडियो वायरल हुआ है, न कोई इंटरव्यू और न ही इनका सक्सेस मंत्रा. इस बार वह अपने कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस को लेकर चर्चा में है. आइए बताते हैं कि आखिर किया है पूरा मामला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है. 27 जुलाई की शाम राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में कई फुट पानी जमा हो जाने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. इस हादसे के बाद से ही सरकार और प्रशासन हरकत में है. इसके बाद आनन-फानन में कई आईएएस कोचिंग को बंद करने का फैसला लिया गया. इसी क्रम में देश के सबसे चर्चित कोचिंग सेंटर्स में से एक दृष्टि आईएएस को भी सील कर दिया गया. 


क्यों किया दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सील? 
जानकारी के मुताबिक MCD सिविल लाइन जोन में आने वाले मुखर्जी नगर और उसके आस-पास के इलाके में अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी बिल्डिंग/बेसमेंट को सील कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी भाषा के हवाले से दिल्ली नगर निगम ने रविवार को नगर निगम ने इलाके में 13 अवैध कोचिंग सेंटर को सील कर दिया था. अब MCD ने मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 6 और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट को सील कर दिया, जिससे सील किए गए कुल बेसमेंट की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.


अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम ने ओल्ड राजेंद्र नगर में अतिक्रमण-रोधी अभियान भी चलाया, जिसमें उन संरचनाओं को ध्वस्त किया गया जो बरसाती नालों को ढक रही थीं, जिसके कारण इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. अधिकारियों ने बताया कि अब तक राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर में कोचिंग संस्थानों के 20 बेसमेंट को सील कर दिया गया है, जिनका अवैध रूप से पुस्तकालयों या कक्षाएं संचालित करने के लिए उपयोग किया जा रहा था. बता दें कि यह दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर वर्धमान मॉल के बेसमेंट संचालित किया जा रहा था. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के कोचिंग सेंटर की गतिविधियों के बारे में जानने के लिए एमसीडी ने DDA को 9 बार पत्र लिखे थे. 


जानिए डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के बारे में...
यूपीएससी के बेस्ट मेंटॉर्स में से एक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से टीचर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. यूपीएससी और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का नाम तो सुना ही होगा. पिछले साल आई फिल्म '12वीं फेल' में इनका कैमियो भी था. 


बचपन से पढ़ाई में रहे हैं होशियार
26 दिसंबर 1973 को हरियाणा में जन्मे डॉ. विकास दिव्यकीर्ति बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थे. इनके पेरेट्स हिंदी लिटरेचर के प्रोफेसर थे, इसलिए इनका शुरू से ही हिंदी से ज्यादा जुड़ाव रहा. डॉ. विकास ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल है. इसके बाद उन्होंने हिंदी साहित्य में एमए किया. विकास दिव्यकीर्ति के पास M.Phil और PhD की डिग्रियां भी है. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी और भारतीय विद्या भवन से ट्रांसलेशन में मास्टर्स भी किया है.


UPSC परीक्षा पास कर चुके हैं दिव्यकीर्ति
साल 1996 में अपने पहले ही अटैम्प्ट में यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम क्वालिफाई कर लिया था, तब उन्हें गृह मंत्रालय में पोस्टिंग मिली थी. इसके बाद उन्होंने दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन असफल रहे. इसके बाद उन्होंने एक साल में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया. साल 1999 से यूपीएससी एस्पिरेंट्स को पढ़ाना शुरू किया और अपने कोचिंग सेंटर की स्थापना की. डॉ. विकास दिव्यकीर्ति एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. वह हिंदी में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के गुरु हैं.