DUSU Election Result 2024: इस साल के दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन में काटे की टक्कर देखने को मिल रही है.काउंटिंग के समय एबीवीपी और एएसयूआई  कैंडिडेट्स के दिलों की धड़कनें बढ़ी गई हथी. काउंटिंग में कभी एबीवीपी अपना दबदबा कायम कर रही हैं तो कभी एनएसयूआई आगे चल रही थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी कैंपस में फैली गंदगी के कारण चुनाव के रिजल्ट की घोषणा करने पर रोक लगा दी थी. अब सफाई के बाद वोट काउंटिंग की मंजूरी मिली. ABVP या NSUI इन दोनों दलों में से इस बार किसका दबदबा रहा. यहां जानिए...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या रहे नतीजे 
जानकारी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन 2024 के लिए15 राउंड की काउंटिंग तक भी रौनक खत्री आगे चल रहे थे, जो आखिर तक इसी स्थान पर कामय रहे. दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज कराई. अध्यक्ष और सयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई उपाध्यक्ष और सचिव पद पर एबीवीपी ने बाजी मारी है. 


DUSU Election Result 2024 Out: कौन हैं रौनक खत्री, जिन्होंने 10 साल बाद DUSU में NSUI का लहराया परचम?


रौनक खत्री ने अध्यक्ष पद के लिए हासिल की जीत
NSUI की ओर से अध्यक्ष पद के दावेदार रहे रौनक खत्री ने जीत दर्ज कराई. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानू प्रताप जीते और सचिव पद के लिए एबीवीपी की उम्मीदार मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज कराई. जबकि,  संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के उम्मीदार लोकेश को जीत मिली है. चुनाव में खड़े होने के बाद रौनक ने कहा था कि उनका मुख्य चुनावी मुद्दा DU की आधारभूत संरचनाओं को सुधारना है. अब जीत के बाद देखना यह है कि रौनक अपने वादों पर कितने खरे उतरते हैं.


चुनाव में इतने कॉलेज रहे शामिल
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2024 में यूनिवर्सिटी के कुल 52 कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. जानकारी के मुताबिक रजिस्टर्ड कुल 1,45,893 वोटर्स में से 51,300 स्टूडेंट्स ने अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल किया है.