Interview Tips And Tricks: हमारे आस-पास ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं, जो कई कंपनियों के लिए जॉब इंटरव्यू देते हैं, लेकिन हर बार असफल होते हैं.  अगर आप भी इंटरव्यू में शामिल होते रहते हैं, लेकिन आप भी हर बार निराशा ही मिलती है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद काम का हो सकता है. कोई अच्छी नौकरी पाने के लिए केवल ये जरूरी नहीं हैं कि आपका रिज्यूमे बढ़िया हो. इंटरव्यू के दौरान कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जो बाद में सिलेक्शन रोक सकती हैं.  ऐसे में उन गलतियों को पहचान कर उन्हें दोहराना बंद करना होगा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Red Flags Of Interview 
इसमें बेईमानी और झूठ जैसी स्पष्ट गलतियों से लेकर, आपका ऐसा व्यवहार शामिल होता है, जिसके बारे में हमें पता भी नहीं चलता. इन गलतियों में कॉरपोरेट जगत में 'इंटरव्यू के रेड फ्लैग' कहा जाता है. इन गलतियों की पहचान करके आप जॉब पाने की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं. 


सही हो जानकारी
आपके सिलेक्शन के बीच सबसे बड़ा रेड फ्लैग बेईमानी हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आपकी प्रोफेशनल इमेज ऑनलाइन प्रोफाइल में ऐसी हो, जो इंटरव्यू के दौरान आपके दिखने वाले व्यक्तित्व से मेल खाती हो. इसके लिए सुनिश्चित करें कि रिज्यूमे, सोशल मीडिया और इंटरव्यू के दौरान दी जाने वाली जानकारी एक सी हो. अपनी स्किल्स के बारे में सच-सच बताएं. 


भाषा और व्यवहार का रखें ख्याल
इंटरव्यू के दौरान बहस करने, नेगेटिव बॉडी लैंग्वेज या लेट आने जैसे बिहेवियर आपकी सिलेक्शन की संभावनाओं को कम करते हैं. ऐसे में समय से पहले पहुंचें और पॉजिटिव बॉडी लैंग्वेज बनाए रखें. 


पूरी रखें अपनी तैयारी
रिक्रूमेंट मैनेजर तैयारी की कमी को खतरे की घंटी मानते हैं. ऐसे में इंटरव्यू के लिए जाने से पहले पूरी तैयारी रखें. बिना तैयारी के आने से आप घबराए हुए या अनभिज्ञ लग सकते हैं. अपनी स्किल्स जाने और कंपनी गोल्स पर रिसर्च करें. अपने प्रासंगिक अनुभव के उदाहरण तैयार करें. यह आपकी कमिटमेंट और प्रोफेशनलिज्म को दिखाती है.


पॉजिटिव हो नजरिया
इंटरव्यू के दौरान जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं या सहकर्मियों की आलोचना ना करें. इसके बजाय आपने वहां जो सीखा और चैलेंजिंग सिचुएशन सही करने के लिए जो पहल की हों, उन्हें उजागर करें. यह नजरिया आपकी क्रिएटिविटी और दूरदर्शिता को दिखाता है.