GATE 2025: फॉर्म में करेक्शन के लिए मिला तीसरी बार मौका, इस तारीख से पहले ठीक कर लें गड़बड़ी
GATE 2025: आईआईटी रुड़की ने एक बार फिर गेट परीक्षा 2025 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की लास्ट डेट एक्सडेंट आगे बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों के फॉर्म में कोई गड़बड़ रह गई है और वे ठीक नहीं कर पाए, उन्हें एक और मौका दिया गया है.
GATE 2025 Correction Window Extended: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने एक बार फिर उम्मीदवारों के गेट 2025 के एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया है. इसी के साथ तीसरी बार करेक्शन विडों की डेट एक्सडेंट करते हुए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के लिए यह फैसिलिटी 20 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. ऐसे कैंडिडेट्स जिनके आवेदन में कोई गलती रह गई है, तो ऑफिशियल वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं.
इस डेट तक कर सकेंगे बदलाव
इससे पहले गेट 2025 के लिए फॉर्म करेक्शन की लास्ट डेट 10 नवंबर तय की गई थी. अब कैंडिडेट्स के पास 20 नवंबर तक का समय है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस समय सीमा के अंदर अपने आवेदन में संशोधन कर लें.
इन डिटेल्स में कर सकते हैं करेक्शन
गेट 2025 फॉर्म सुधार विंडो तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.
गेट 2025 आवेदन सुधार विंडो के जरिए उम्मीदवार अपने नाम, जन्म तिथि, परीक्षा शहरों की पसंद, चयनित पेपर, लिंग और श्रेणी में बदलाव कर सकेंगे.
गेट 2025 एग्जाम डेट्स और शिफ्ट टाइमिंग
आईआईटी रुड़की की ओर से 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आईआईटी और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बैंगलोर द्वारा पेश किए जाने वाले मास्टर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए गेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
हर एग्जाम डेट्स में दो शिप्टों में पेपर होंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे (IST) और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
गेट 2025 के नतीजे की तारीख 19 मार्च को जारी किए जाएंगे. इसके स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मई तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे.
इतनी लगेगी करेक्शन फीस
सभी बदलावों के लिए 500 रुपये शुल्क लगेगा, जबकि महिला से किसी अन्य लिंग में परिवर्तन के लिए 1,400 रुपये शुल्क अदा करना होगा.
वहीं, एससी/एसटी से किसी दूसरी कैटेगरी में बदलाव के लिए महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रुपये देना होगा, जबकि अन्य लोगों के लिए शुल्क 1,400 रुपये है.
दिव्यांग/डिस्लेक्सिक से गैर-दिव्यांग/डिस्लेक्सिक में परिवर्तन के लिए महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रुपये, अन्य उम्मीदवारों को 1,400 रुपये देना होगा.
ऐसे करें आवेदन में करेक्शन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध 'आवेदन परिवर्तन/संशोधन लिंक GATE 2025' लिंक पर क्लिक करें.
आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
अकाउंट में लॉग इन करें और जरूरी बदलाव करें.
जरूरी शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें.