OYO की फुल फॉर्म क्या है, ओयो से इससे पहले क्या था नाम?
Advertisement
trendingNow12536133

OYO की फुल फॉर्म क्या है, ओयो से इससे पहले क्या था नाम?

OYO Trending Quiz: OYO ने छोटे होटलों को एक प्लेटफॉर्म दिया है जिससे वे बड़े होटलों के साथ कंपटीशन कर सकें.

OYO की फुल फॉर्म क्या है, ओयो से इससे पहले क्या था नाम?

OYO Full Form: OYO एक ऐसा नाम है जो आजकल हर किसी की जुबान पर है. चाहे आप घूमने जा रहे हों या फिर किसी शहर में रुकना हो, OYO आपके लिए एक सुविधाजनक ऑप्शन है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि OYO का फुल फॉर्म क्या है और इसके पीछे की कहानी क्या है?

OYO का पुराना नाम ओरावल था. जी हां, आपने सही सुना. OYO की शुरुआत रितेश अग्रवाल ने की थी और शुरू में इसका नाम ओरावल रखा गया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर OYO कर दिया गया. OYO एक छोटा और याद रखने में आसान नाम है.

OYO ने भारत में होटल इंडस्ट्री में क्रांति ला दी. OYO ने छोटे होटलों को एक प्लेटफॉर्म दिया है जिससे वे बड़े होटलों के साथ कंपटीशन कर सकें. OYO ने होटलों की क्वालिटी में सुधार किया है और ग्राहकों को किफायती दरों पर बेहतर सेवाएं प्रदान की हैं.

OYO का नाम बदलकर किस साल में ओयो रखा गया.
2013 में इसका नाम बदलकर OYO कर दिया.

OYO की फुल फॉर्म क्या होती है?
OYO की फुलफॉर्म On Your Own है. हालांकि पहले ओयो का नाम Oreval Stays था. यह कंपनी किफायती दरों पर आसानी से होटल बुक करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाता है.

OYO की फुल फॉर्म का मतलब क्या होता है?
OYO की फुल फॉर्म का मतलब होता है कि होटल का ये कमरा पूरी तरह आपका है.

किफायती दाम: OYO आपको किफायती दामों पर कमरे उपलब्ध कराता है.
आसानी से बुकिंग: आप OYO ऐप या वेबसाइट के माध्यम से आसानी से कमरे बुक कर सकते हैं.
अलग अलग तरह के कमरे: OYO में आपको अलग अलग तरह के कमरे मिलेंगे, जैसे कि सिंगल रूम, डबल रूम, फैमिली रूम आदि.

BPSC Success Story:"जब रिजल्ट आया तो सब रोने लगे, भाई की चिंता थी, वह भी अब दूर हो गई"

Drishti IAS: विकास दिव्यकीर्ति सर के दृष्टि आईएएस UPSC कोचिंग का सेंटर दिल्ली से हो रहा ट्रांसफर, अब यहां लेंगे क्लास

TAGS

Trending news