General Knowledge Quiz: जनरल नॉलेज (General Knowledge) से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रान्ग हो सके. 


सवाल- भारत की पहली रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गई थी?
जवाब- भारत की पहली रेलगाड़ी 34 किलोमीटर चली थी.


सवाल- हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
जवाब- हमारे शरीर में सबसे बड़ा अंग त्वचा है.


सवाल- तेजड़िया (Bull) और मंदड़िया (Bear) कॉमर्स के किस पहलू से सम्बन्धित हैं?
जवाब- तेजड़िया और मंदड़िया स्टॉक मार्केट से सम्बन्धित हैं.


सवाल- 'हार्ड करेंसी' का क्या अर्थ है?
जवाब- वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो 


सवाल- जन्म दिया रात ने सुबह ने किया जवान और  दिन ढलते ही निकल गई इसकी जान.
जवाब- अखबार 


सवाल- क्या आप जानते हैं बेसिक कलर्स के नाम, जिनसे दूसरे रंग बनते हैं?
जवाब- बेसिक रंग पीला, लाल और नीला है. ये तीनों कलर बाकी रंगों का आधार होते हैं और इनसे दूसरे कलर्स भी तैयार किए जा सकते हैं. 


सवाल- वह कौन सी चीज है, जिसके कान हैं पर बहरी है, मुंह है पर चुप रहती है और आंखें होने पर भी अंधी है?
जवाब- बच्चों के खेलने वाली गुड़िया (Doll).


सवाल- वो क्या है जो बिन खाए-पिए रहता है, ना हंसता ना रोता, बस सबके घर की रखवाली करता है?
जवाब- बता दें कि वह चीज ताला है.