GK Quiz In Hindi: दुनिया को बेहतर ढंग से समझने के लिए सामान्य ज्ञान अच्छा होना जरूरी है. नई जानकारी हासिल करने से बच्चों के एकेडमिक परफॉर्मेंस सुधरता है और करियर में भी बढ़त मिलती है. जीके आपको सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. आप किताबों, समाचारों पत्रों के के अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है. इन सवालों के जवाब देकर आप अपना जीके और भी स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल -  किस जानवर का दूध डेंगू को ठीक करता है?
जवाब - बकरी का दूध, डॉक्टर के मुताबिक डेंगू में मरीज का प्लेटलेट काफी गिर जाता है. बकरी के दूध से प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ती है.


सवाल - बिना आंख वाला जीव कौन सा है?
जवाब  - कैटफिश देख नहीं सकती है, क्योंकि इसकी आंखें नहीं होती हैं.


GK Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?


सवाल - कौन सा पक्षी साल में एक बार पानी पीता है?
जवाब  - चातक (जैकोबिन कोयल) केवल बारिश का पानी पीता है. चातक के बारे में प्रचलित है कि अगर चातक पक्षी बहुत प्यासा हो और इसे साफ पानी की झील में भी छोड़ दिया जाए, तब भी यह पानी नहीं पिएगा. हिंदू धर्म ग्रंथों में भी इसका उल्लेख मिलता है. 


सवाल - कौन सा जानवर खाना खाते वक्त रोता है?
जवाब - घड़ियाल जब अपने शिकार को चबाते हैं, उसके आंसू बहने लगते हैं.


सवाल  - किस जीव की 3 आंखें होती हैं?
जवाब  - न्यूजीलैंड में पाए जाने वाले तुआटरा की 3 आंखें होती है.  इस जानवर के सिर पर तीसरी आंख होती है, जिसे पार्श्विका आंख कहा जाता है. 


GK Quiz: कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?


सवाल  - गैस पर रोटी फुलाने से क्या होता है?
जवाब  - रसोई गैस से कार्सिनोजेनिक पैदा होता है. गैस पर सीधे रोटी सेकने से यह जहरीला पदार्थ हमारे पेट में जाता है, जिसके कारण कैंसर हो सकता है.


सवाल  - एक आदमी के पास 20 किलो आटा है, तो बताओ वह आटा पिसाने कैसे जाएगा? 
जवाब  - गेहूं को पिसा जाता है आटा नहीं, तो कोई आटा पिसाने जा ही नहीं सकता. 


GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?