GK Quiz In Hindi: इतने नियमों के बावजूद भी सड़कों पर हादसे तो होते ही रहते हैं. ऐसे में हमारे देश में अगर ट्रैफिक सिग्नल न हो तो न जाने हर रोज कितने एक्सीडेंट होंगे, लेकिन क्या आपको ऐसे देश के बारे में पता है, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं?यहां दिए जा रहे जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवालों में आपको इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा. आप अपना जीके और करेंट अफेयर्स स्ट्रॉन्ग करते रहे, क्योंकि इनसे जुड़े सवाल आजकल लगभग सभी परीक्षाओं और जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. ऐसे में यहां दी जा रही जीके क्विज के सवाल-जवाब आपके बेहद काम आ सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया? 
जवाब - भारतीय संविधान को पहली बार सन 1950 में संशोधित किया था. 


सवाल - सम्राट अशोक किसके  उत्तराधिकारी थे?
जवाब - सम्राट अशोक बिंदुसार के उत्तराधिकारी  थे


सवाल - किस नदी को लंदन की गंगा नदी कहा जाता है?
जवाब - लंदन की टेम्स नदी वहां की गंगा नदी कहा जाता है.


सवाल - ताजमहल, बीबी का मकबरा, एतमादुद्दौला का मकबरा किस चीज के स्मारक है? 
जवाब - ये मुगल कालीन मशहूर मृत हस्तियों की स्मारकें हैं. 


सवाल - दुनिया का एक ऐसा देश, जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं?
जवाब - भूटान में एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है.


सवाल - भारत में कौन-सी नदी दो राज्यों की लाइफलाइन है?
जवाब - सिक्किम की सबसे बड़ी नदी तीस्ता, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल को समृद्ध बनाती हैं, इसलिए इसे इन दोनों राज्यों का लाइफलाइन भी कहा जाता है. 


सवाल - भारत का एक राज्य ऐसा है, जिसकी राजभाषा हिंदी नहीं है?
जवाब - नॉर्थ-ईस्ट स्टेट नागालैंड की राजभाषा हिंदी नहीं, बल्कि अंग्रेजी है, जहां सरकारी कामकाज भी अंग्रेजी में ही होता है. नागालैंड विधानसभा द्वारा अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा घोषित किया गया. यहां शिक्षा का माध्यम भी अंग्रेजी ही है.