GK Quiz: एक ऐसा पेड़ जिस पर 40 तरह के फल लगते हैं, उसका नाम क्या है?
GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
GK Quiz In Hindi: सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.
सवाल - भारत के किस शहर को अंतरिक्ष का शहर कहा जाता है?
जवाब - कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू को 'स्पेस सिटी' कहा जाता है.
सवाल - कौन सा जीव है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है?
जवाब - मेंढक है, जो पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है.
सवाल - वो कौन सा फल है, जो ही एक-दो दिन में पक जाता है?
जवाब - चीकू वो एकमात्र ऐसा फल है, जो एक से दो दिन में पक जाता है.
ऐसा कौन सा फल है, जिसमें छिलका और बीज दोनों ही नहीं होते हैं?
सवाल - ऐसा क्या है जो इंसान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता?
जवाब - इंसान जान ले सकता है पर कभी वापस नहीं दे सकता.
सवाल - वो कौन सा पौधा है, जो मांस खाता है?
जवाब - जानकारी के मुकाबिक पिचर प्लांट (Pitcher Plant) एक ऐसा पौधा है, जो कीटभक्षी है. ये कीटों को खाकर गुजारा करता है. जबकि, नेपेंथेस एटनबरोई पौधा इंसान का मांस खाता है.
GK Quiz: वो कौन है, जो मरते दम तक भी हमारा पीछा नहीं छोड़ता है?
सवाल - एक ऐसा पेड़ जिस पर 40 तरह के फल लगते हैं, उसका नाम क्या है?
जवाब - अमेरिका की सेराक्यूज यूनिवर्सिटी में विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर सैम वॉन ऐकेन इस अनोखे पेड़ के जनक हैं. इस पेड़ को 'ट्री ऑफ 40' नाम दिया गया है, जिसमें चेरी, बेर, सतालू, खुबानी आदि 40 तरह के फल लगते हैं. यह पेड़ जितना खास है उतना ही महंगा भी है. इसकी कीमत करीब 19 लाख रुपये बताई जाती है.