GK Quiz: आखिर ऐसा कौन सा डर है, जो इंसान को खूबसूरत बनाता है?
GK Quiz: जनरल नॉलेज के सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. ऐसे में जीके पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है, ये आपकी नॉलेज बढ़ाते हैं. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर फिर हाजिर हैं...
GK Quiz in Hindi: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. यूपीएससी का इंटरव्यू भी अन्य इंटरव्यू के मुकाबले काफी कठिन माना जाता है, क्योंकि यूपीएससी के इंटरव्यू में इस तरह से घुमाकर सवाल पूछे जाते हैं कि अच्छे से अच्छा कैंडिडेट कंफ्यूज हो जाए और वह सरल से सवाल का गलत जवाब दे बैठते हैं. कैंडिडेट की जनरल नॉलेज चेक करने के लिए कई सवाल पूछे जाते हैं. यहां कुछ ऐसे ही सवाल दिए गए हैं.
सवाल- कौन सा जानवर है, जिसका दूध इंसान नहीं पचा सकता है?
जवाब- शेरनी का दूध इंसान नहीं पचा सकता है. इस दूध को पीने से उसकी जान भी जा सकती है.
GK Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है, जिसे महिलाएं साल में केवल एक ही बार खरीदती हैं?
जवाब- दरअसल, वह चीज राखी है, जिसे महिलाएं साल में एक ही बार खरीदती हैं.
सवाल - कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब - चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.
सवाल- आपकी बॉडी का ऐसा कौन सा हिस्सा है, जो सबसे ज्यादा गर्म रहता है?
जवाब- शरीर के जिस अंग में खून सबसे ज्यादा तेजी से दौड़ता है वहीं सबसे गर्म रहता है.
GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
सवाल - देश को सबसे ज्यादा IAS देने वाले दो राज्य कौन से हैं?
जवाब - जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश और बिहार इन दो राज्यों ने अब तक देश को सबसे ज्यादा आईएएस दिए हैं.
सवाल- असम और अरुणाचल प्रदेश इन दोनों में से कौन सा राज्य बड़ा है
जवाब- जनसंख्या के हिसाब से असम और क्षेत्रफल के हिसाब से अरुणाचल प्रदेश.
सवाल- आखिर ऐसा कौन सा डर है, जो इंसान को खूबसूरत बनाता है?
जवाब- यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए इस साल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा- वो डर है कॉम्पैक्ट या कोई भी दूसरा ब्यूटी पाउडर, जो इंसान को खूबसूरत बनाता है.
GK Quiz: कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?