Interesting GK Quiz: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने हो या ग्रेजुएशन लेवल की या फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी ही क्यों न हो, इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल दिए गए है. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क कहां स्थित है?
जवाब 1 - अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क स्थित है.


सवाल 2 - कौन सा पक्षी अपने आप को शीशे में देखकर पहचान लेता है?
जवाब 2 - कबूतर ऐसा पक्षी है, जो खुद को शीशे में देखकर पहचान लेता है.


सवाल 3 -  चांद पर उगाया जाने वाला सबसे पहला पौधा कौन सा है?
जवाब 3  -  चांद पर उगाया जाने वाला सबसे पहला पौधा कपास का है. 


ये भी पढ़ें- गौतम बुद्ध का जन्म किस वंश में हुआ था?


सवाल 4 - दुनिया की सबसे महंगी चीज कौन सी है?
जवाब 4 -  यूरेनियम दुनिया की सबसे महंगी वस्तु है. 


सवाल 5 - भास्कर की लीलावती किस विषय का मानक ग्रन्थ है?
जवाब 5 - भारतीय गणितज्ञ भास्कर द्वितीय द्वारा संस्कृत में रचित लीलावती गणित और खगोल शास्त्र का एक प्राचीन ग्रन्थ है.


सवाल 6 - पूरी दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है?
जवाब 6 - सबसे सस्ता सोना दुबई में मिलता है. 


सवाल 7 - एक ऐसा जानवर , जो शेर या चीते से भी नहीं डरता?
जवाब 7 - दरियाई घोड़ा (Hippopotamus) एक ऐसा जानवर है, जो शेर, चीते से भी नहीं डरता.


सवाल 8 - अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
जवाब 8 - अखरोट खाने से दिल की बीमारी में फायदा मिलता है.


ये भी पढ़ें- सूरज न होने से धरती पर केवल अंधेरा ही कायम नहीं रहेगा, ये भी होंगे हमारे विनाश के 5 बड़े कारण