GK Quiz In Hindi: सभी कॉम्पिटीटिव एग्जाम और जॉब इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं.जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - कौन सी चीज गंदी होने पर और ज्यादा सफेद हो जाती है?
जवाब  - ब्लैक बोर्ड (Black Board)


सवाल - ऐसा कौन सा पेड़ है, जो 24 घंटे में 3 फीट तक भी बढ़ सकता है?
जवाब  - बांस का पेड़ बहुत तेजी से बढ़ता है. 


GK Quiz: कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए, वरदान नहीं बन सकता है अभिशाप?


सवाल  - किस जानवर की जीभ काले रंग की होती है?
जवाब  - जिराफ की जीभ काले रंग की होती है.


सवाल  - सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह कहां पर था?
जवाब  - लोथल में था


सवाल  - केला किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब  - केला भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाले फल हैं, लेकिन यह कंबोडिया का राष्ट्रीय फल है. 


GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?


सवाल  - दुनिया का कौन सा देश है, जहां सबसे ज्यादा हीरे पाए जाते हैं?
जवाब  - बोत्सवाना (Botswana)  में सबसे ज्यादा हीरे पाए जाते हैं. 


सवाल  - ऐसा कौन सा जानवर है, जो काले रंग का दूध देता है?
जवाब  - मादा गैंडे का दूध काले रंग का होता है.


सवाल  - काला घोड़ा, सफेद सवारी, एक उतरा तो दूसरे की बारी, क्या है वह चीज?
जवाब  - दरअसल, इस पहेली का सही जवाब है- तवा और रोटी


GK Quiz: ऐसा क्या जिसका सिर है, दुम है, लेकिन पांव नहीं, इसका पेट है, आंखें हैं, लेकिन कान नहीं?