GK Quiz: केला के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
GK Quiz in Hindi: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं.
General Knowledge Trending Quiz: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - भारत में चांदी का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?
जवाब 1 - भारत में चांदी का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला राज्य राजस्थान है.
सवाल 2 - कौन सा जीव पानी पीते ही मर जाता है?
जवाब 2 - कंगारू रेट पानी पीते ही मर जाता है.
सवाल 3 - दुनिया के किस देश में यूट्यूब बैन है?
जवाब 3 - दुनिया में चीन में यूट्यूब बैन है.
सवाल 4 - भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 4 - भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है.
सवाल 5 - नीम की दातुन से मुंह धोने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 5 - नीम की दातुन से मुंह धोने से शुगर ठीक होती है.
Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?
सवाल 6 - किस देश में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है?
जवाब 6 - जापान में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है.
GK Quiz: भारत की कौन सी नदी को पुरुष नदी कहा जाता है?
सवाल 7 - केला के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 7 - केला के साथ अंडा खाने से इंसान मर सकता है. क्योंकि केले की तासीर गर्म होती है और अंडा की तासीर गर्म होती है.
GK Quiz: 15 अक्षर वाला इकलौता कौन सा शब्द है जिसमें कोई भी अक्षर दोबारा नहीं आता?