GK Quiz in HIndi: जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं.
Trending Photos
Top Gk Questions: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.
सवाल 1 - कौन सी नदी का पानी हमेशा गर्म रहता है.
जवाब 1 - यह नदी साउथ अमेरिका के पेरू में मौजूद है जो 24 घंटे उबलती रहती है. यह नदी करीब 7 किलोमीटर लंबी है. एक पॉइंट तक ये नदी 80 फीट तक चौड़ी हो जाती है तो एक जगह इसकी गहराई 16 फीट तक है.
सवाल 2 - 7 नदियों का देश कौन सा है?
जवाब 2 - 7 नदियों का देश ''बांग्लादेश'' को कहा जाता है.
सवाल 3 - भारत की सबसे छोटी नदी का नाम क्या है?
जवाब 3 - भारत में सबसे छोटी नदी मानी जाने वाली अरवरी नदी राजस्थान में स्थित है. 45 किमी लंबी यह नदी राजस्थान के अलवर जिले से होकर बहती है.
सवाल 4 - भारत में सबसे मीठी नदी कौन सी है?
जवाब 4 - दुनिया की सबसे मीठे जल की नदी भारत के दक्षिणी हिस्से में बहती है, जो कर्नाटक राज्य में स्थित है. ये नदी कोई और नहीं बल्कि तुंगभद्रा नदी है.
सवाल 5 - सबसे शुद्ध नदी कौन सी है?
जवाब 5 - मेघालय की उमनगोत नदी को देश की सबसे साफ नदी का रुतबा हासिल है. पानी इतना साफ है कि नावें कांच पर तैरती सी नजर आती हैं.
Quiz: दूध के साथ क्या खाने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा जाता है?
सवाल 6 - भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
जवाब 6 - भारत में बहने वाली सबसे गहरी नदी की बात करें, तो यह सिंधु नदी है. यह नदी लेह से होते हुए इस्लामाबाद और कराची शहर तक जाती हैं. इसकी कुल गहराई की बात करें, तो यह करीब 200 मीटर तक गहरी है.
Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे
सवाल 7 - भारत की कौन सी नदी को पुरुष नदी कहा जाता है?
जवाब 7 - भारत की ब्रह्मपुत्र नदी को पुरुष नदी कहा जाता है.