Ram Mandir Ayodhya Quiz: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्‍या नगरी में 'राम लला' की प्राण प्रतिष्‍ठा होनी है, इस कार्यक्रम को भव्‍य बनाने के लिए कई दिनों से जोरदार तैयारियां चल रही हैं. जहां इस मंदिर का निर्माण हो रहा है, वह भगवान राम की जन्मभूमि है. 500 साल के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम अपने सिंहासन पर विराजने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में हर देशवासी यह जानने को उत्‍सुक है कि इतने वर्षो बाद बन रहा श्रीराम भवन आखिर कितना भव्‍य तरीके से तैयार किया जा रहा है, इसमें क्‍या-क्‍या खास होगा? यहां हम आपको 'राम मंदिर क्विज' के जरिए बताने जा रहे हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी...


सवाल- राम मंदिर का निर्माण किसके द्वारा कराया जा रहा है?
जवाब- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र


सवाल- मंदिर को किस शैली में तैयार किया जा रहा है?
जवाब- मंदिर को परंपरागत नागर शैली में तैयार किया जा रहा है.


सवाल- अयोध्या में बहने वाली सरयू नदी कहां से निकलती है?
जवाब- सरयू नदी मानसरोवर से निकलती है, जिसका नाम ब्रम्हसर भी है.


सवाल- कौन अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर रहा है?
जवाब- चन्द्र कांत सोमपुरा


सवाल- रामायण काल में किस जनपद की प्रमुख नदी थी?
जवाब- कोसल जनपद की प्रमुख नदी थी. 


सवाल- राम मंदिर में कितने मंडप होंगे?
जवाब- राम मंदिर में कुल 5 मंडप होंगे, जो नृत्य, रंग, सभा, प्रार्थना और कीर्तन मंडप के रूप में होंगे.


सवाल- सरयू नदी का जिक्र किस वेद में मिलता है?
जवाब- सरयू नदी का जिक्र सबसे पुराने वेद ऋग्वेद में किया गया है.


सवाल- रामलला का सिंहासन किस मटेरियल से तैयार किया गया है? 
जवाब- 22 जनवरी को रामलला जिस सिंहासन पर विराजमान होंगे, वो सिंहासन संगमरमर से तैयार किया गया है. इस भव्य और सुंदर सिंहासन पर सोना मढ़ा होगा.