GK Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - यह पूरी दुनिया में जाता है, लेकिन हमेशा एक कोने में ही पड़ा रहता है, वह क्या है?
जवाब - एक मोहर (स्टाम्प)


सवाल - क्या टूटता है और कभी नहीं गिरता और क्या गिरता है और कभी नहीं टूटता?
जवाब - दिन टूट जाता है और रात हो जाती है.


जैसे 'जहाज' का संबंध 'कप्तान' से है, वैसे ही 'अखबार' किससे संबंधित है?


सवाल - ऐसा क्या है जिसके सिर, पूंछ तो है, लेकिन शरीर नहीं है?
जवाब - एक सिक्का


सवाल - माउंट एवरेस्‍ट पर चढ़ाई के लिए सही समय कौन सा होता है? 
जवाब - माउंट एवरेस्‍ट पर चढ़ाई के लिए मॉनसून से पहले का समय सही होता है, क्योंकि इस समय में मौसम गर्म होता है. बारिश में यहां के रास्‍ते खतरनाक और फिसलनभरे हो जाते हैं. इस चढ़ाई में करीब दो महीने का समय लग जाता है.


GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे अंधा व्यक्ति भी देख सकता है?


सवाल - एक नाव पर तीन आदमी सवार हैं. नाव डूब जाती है, लेकिन केवल दो लोगों के बाल भीगते हैं, आखिर क्यों?
जवाब - दरअसल, दरअसल, डूबने वाला तीसरा आदमी गंजा था. 


सवाल - एक ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल, मिठाई और फल तीनों बन जाए?
जवाब - गुलाब जामुन ही वह शब्द है, जिसमें एक फल, मिठाई और फूल तीनों का नाम शामिल है. 


GK Quiz: ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सड़क है पर गाड़ी नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं और शहर है पर घर नहीं?