GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे अंधा व्यक्ति भी देख सकता है?
Advertisement
trendingNow12509746

GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे अंधा व्यक्ति भी देख सकता है?

GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उसे अच्छे नंबरों से क्लियर करना है तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.

GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे अंधा व्यक्ति भी देख सकता है?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर हो या ग्रेजुएशन लेवल की, सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. इसी के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. हम यहां आपके लिए एक बार फिर जीके क्विज लेकर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन अगर आपको इन सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 

सवाल - विश्व प्रसिद्ध एलोरा के गुहा मंदिर का सबंध किस धर्म से है ?
जवाब - हिन्दू और बौद्ध धर्म से

सवाल  - बिना हड्डी का जानवर कौन सा है?
जवाब  - घोंघे अकशेरूकीय होते हैं, यानी उनकी रीढ़ की हड्डी नहीं है. ये जीव एक ही पेशीय "पैर" पर घूमते हैं. 

GK Quiz: ऐसा क्या है जो आने वाला होता है, जिसका इंतजार सभी करते है, लेकिन वो कभी आता नहीं है?

सवाल - विश्व का ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं बना?
जवाब - वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में ऐसे कई देश रहे हैं, जो कभी गुलाम नहीं बने. इसमें नेपाल, भूटान, थाइलैंड, जापान, साउदी अरब, इरान, चीन आदि जैसे देश शामिल हैं.

सवाल - क्या आप जानते हैं कि आजादी से पहले देश में कितने बैंक हुआ करते थे?
जवाब - आपका बता दें कि भारत की आजादी से पहले करीब 600 बैंक रजिस्टर्ड थे. हालांकि, आाजादी के बाद इनमें से केवल कुछ ही बैंक अपना अस्तित्व बचा पाए. 

GK Quiz: वह क्या है, जिसके आते ही आप लाल हो जाते हैं और जाते ही शांत हो जाते हैं?

सवाल - चीन कौन से देश का गुलाम था?
जवाब - जैसे भारत वर्षों से ब्रिटिश हुकूमत का गुलाम था, उसी तरह चीन भी जापान का गुलाम हुआ करता था. साल 1949 में 1 अक्टूबर को चीन को आजादी मिली थी. 

सवाल - ऐसी कौन सी चीज है, जिसे अंधा व्यक्ति भी देख सकता है?
जवाब - अंधेरा ही वह चीज है.

GK Quiz: काला हण्डा, उजला भात, ले लो भाई हाथों-हाथ, होते हैं इसके ऊंचे दाम, अब तो बता दो नाम?

Trending news