Reasoning Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करना आसान बात नहीं होती है. इनमें रीजनिंग के सवाल पूछे जाते हैं, जिनके जवाब तो आसान होते हैं, लेकिन ज्यादातर कैंडिडेट्स कंप्यूज हो जाते हैं. हम यहां आपके लिए इससे जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं...
Trending Photos
Reasoning Quiz In Hindi: यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसे सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में रीजनिंग से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने हो या ग्रेजुएशन लेवल की, इन सभी के लिए रीजनिंग की तैयारी करनी पड़ती है. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. रीजनिंग सभी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है. अगर आप कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपकी रीजनिंग स्ट्रॉन्ग होनी बहुत जरूरी है.
यहां हम आपके लिए रीजनिंग के कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए हेल्पफुल साबित होंगे. हो सकता है इनमें से कुछ सवाल आपने पहले कभी ना पढ़े-सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा.
सवाल- जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है ?
(A) बछेड़ा
(B) पिल्ला
(C) छौना
(D) मेमना
जवाब- (D) मेमना
सवाल- धन : दुरूपयोग : : लेखन : ?
(A) धोखा
(B) साहित्यिक चोरी
(C) चोरी
(D) अशुद्धि
जवाब- (B) साहित्यिक चोरी
सवाल- निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) पत्र
(B) स्पीड पोस्ट
(C) एस एम एस
(D) मनी ऑर्डर
जवाब- (C) एस एम एस
सवाल- भेड़ : मटन : : हिरन : ?
(A) मीट
(B) वील
(C) फ्लेश
(D) वेनिजन
जवाब- (D) वेनिजन
भेड़ और बकरी के मांस को मटन कहा जाता है. उसी तरह हिरण के मांस को वेनिजन के रूप में जाना जाता है.
GK Quiz: इंसान को सांप काट ले तो उसे फौरन क्या खिलाना चाहिए कि जहर न फैले?
सवाल- 'जहाज' जैसे 'कप्तान' से सम्बन्धित है, वैसे ही 'अखबार' का संबंध किससे है ?
(A) प्रकाशक
(B) संपादक
(C) मुद्रक
(D) पाठक
जवाब- (B) संपादक
जैसे जहाज का पूरा कंट्रोल कप्तान के पास होता है, उसी तरह अखबार का पूरा कंट्रोल संपादक के पास होता है.