GK Quiz: दुनिया की इकलौती चीज, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाती है?
GK Quiz: जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं.
GK Quiz in Hindi: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे है.
सवाल - ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती हैं?
जवाब - शुतुरमुर्ग
सवाल - भारत की एकमात्र नदी है, जो उल्टी बहती है?
जवाब - नर्मदा नदी
GK Quiz: केला खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर सकता है?
सवाल - इंसान का दिल एक बार में कितनी बार धड़कता है?
जवाब - 72 बार
सवाल - डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म स्थान कहां है?
जवाब - डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था.
सवाल - सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
जवाब - बृहस्पति
Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?
सवाल - हाथी का औसतन जीवन काल कितना होता है?
जवाब - 57 साल
सवाल - दुनिया में सबसे पहले एटीएम किस साल में लाया गया था?
जवाब - जानकारी के मुताबिक साल 1995 में पहली एटीएम मशीन आई थी.
सवाल - पूरी दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जहां एक भी पेड़ नहीं है?
जवाब - पूरी दुनिया में कतर वो देश है, जहां एक भी पेड़ नहीं है.
सवाल - दुनिया की इकलौती वो कौन सी चीज है, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाती है?
जवाब - बिना बुझा चूना (Quick Lime) इकलौती ऐसी चीज है, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाता है.