GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज एक बहुत बड़ी सब्जेक्ट है, जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. आपकी जीके स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है, क्योंकि इससे आपके अंदर आत्मविश्वास आता है और आपकी पर्सनालिटी निखरती है. आपको सार्थक बातचीत में शामिल होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. आप किताबों, समाचारों पत्रों आदि को पढ़कर अपडेट रह सकते हैं. इसके अलावा कहीं से भी मिलने वाली अच्छी जानकारी कभी भी काम आती सकती है. यहां आपके लिए एक जीके क्विज दी गई है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए?
जवाब - केला खाने से अस्थमा और ब्रोकाइटिस की दिक्कत हो सकती है. केला आपकी एलर्जी को और ज्यादा बढ़ा सकता है.


सवाल - ऐसी क्या चीज है, जिसे तोड़े बिना इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?
जवाब - अंडा एक ऐसी चीज है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना ही पड़ता है.


GK Quiz: ऐसा कौन सा जीव है, जो पूरी जिंदगी बिना खाए पिए रह सकता है?


सवाल - ऐसी तीन चीज जिन्हें एक साथ नहीं खाया जा सकता है?
जवाब - ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर.


सवाल - एक आदमी ने एक महिला से कहाः आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? बताएं महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या रिश्ता है?
जवाब - महिला उस आदमी की पत्नी से बुआ-भतीजी का संबंध रखती है. 


GK Quiz: कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?


सवाल - ऐसी क्या चीज है, जिसे हम न ही देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं इसे हम सिर्फ और सिर्फ सुन सकते हैं?
जवाब - आवाज एक ऐसी चीज है, जिसे हम न तो देख सकते हैं और न ही छू सकते हैं.


सवाल - ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास Keys तो हैं, लेकिन उनसे लॉक नहीं खुल सकते?
जवाब - दरअसल, वह चीज पियानो है, जिसमें Keys तो होती हैं, लेकिन वह लॉक खोलने नहीं म्यूजिक बजाने के काम आती हैं?


GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?