GK Quiz: कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?
GK Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. वहीं, नौकरी पाने के लिए भी जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है जब इंटरव्यू राउंड की बात आती है तो जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है.
GK Quiz In Hindi: अक्सर जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. वहीं, कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं. कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं. अब जैसे इस सवाल को ही ले लीजिए- ऐसा कौन सा जानवर है, जिसका दूध पीने से मनुष्य मर जाता है? क्या आप जानते हैं इसका जवाब? अगर नहीं... तो यहां मिलेगा इस सवाल का जवाब. इसके साथ ही हम आपके लिए कुछ और भी दिलचस्प सवाल लेकर आए हैं...
सवाल- 'मैं नास्तिक क्यों हूं' इस लेख को जेल में रहने के दौरान किसने लिखा?
जवाब- शहीद भगत सिंह
सवाल- भारत में पहली जनगणना कब हुई?
जवाब- 1872
GK Quiz: कौन सी चीज है, जिसे काटने के बाद लोग खुश होते हैं?
सवाल- भारत रत्न पुरस्कार पर कौन सी आकृति बनी हुई है?
जवाब- भारत रत्न पुरस्कार पर सूर्य की आकृति बनी हुई है.
सवाल- एकमात्र भारतीय खिलाड़ी जिसे भारत रत्न मिला है?
जवाब- सचिन तेंदुलकर
GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
सवाल- ट्रेन में कितने घंटे सो सकते हैं?
जवाब- यात्री लंबे सफर के दौरान पहले 9 घंटे तक सो सकते थे, अब नए नियम के तहक यह समय घटाकर 8 घंटे किया गया है. यह रूल उन सभी ट्रेनों में लागू किया गया है, जिसमें पैसेंजर्स के लिए सोने की सुविधा है.
सवाल- काला गुलाब पूरी दुनिया में कहां पाया जाता है?
जवाब- काला गुलाब पूरी दुनिया में केवल तुर्की में पाया जाता है.
सवाल- कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है.
जवाब- सल्फर (Sulphur) वो चीज है, जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है.
GK Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 साल बिना खाए-पिए रह सकता है?